Rohit Sharma Statement: मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से आईपीएल 2023 में मिली अपनी पहली हार का बदला अब ले लिया है। मुंबई इंडियंस ने 9 मई को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 199 रन बनाए थए। जवाब में मुंबई ने इस लक्ष्य को सूर्यकुमार यादव और नेहाल वढेरा की तूफानी बल्लेबाजी के चलते 16.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी के खिलाफ ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की कि विपक्षी टीम भी उनकी मुरीद हो गई। 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्या ने महज 35 गेंदों में 7 चौके-6 छक्के ठोक 237 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 83 रन कूट डाले। मुंबई इंडियंस ने 200 रनों के लक्ष्य को 21 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इस पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हैरानी जताई है और बल्लेबाजों की रिस्क लेने की कला का भी जिक्र किया है।
Rohit Sharma ने क्या कहा
मैच के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, “यह एक अच्छी पिच है। अगर आप खुद को लगाते हैं तो आप रन बना सकते हैं। उन चार लोगों ने अच्छा खेला। आकाश पिछले साल भी हमारे साथ था। हमने हुनर देखा, हम उन्हें एक भूमिका देना चाहते थे। वह काफी आत्मविश्वासी हैं। वह अपनी उत्तराखंड टीम का नेतृत्व करते हैं। वह जानता है कि उसे किस क्षेत्र की जरूरत है। हमने उन्हें 200 से कम पर रोक दिया। यह एक अच्छा प्रयास था, यह 220 या उससे अधिक हो सकता था।”
इस जीत के बाद टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा कि, “पिछले 4 मैचों से हम 200 से ज्यादा रन बनते देख रहे हैं। ज्यादातर टीमें (इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर) जोखिम ले रही हैं और उन्हें इसके रिजल्ट भी मिल रहे हैं। बल्लेबाज जोखिम ले रहे हैं और 200 से ज्यादा का स्कोर भी चेज हो रहा है। बल्लेबाजों का माइंडसेट यही है कि वह अपनी टीम के लिए कुछ खास करना चाहते हैं और इसमें उन्हें कामयाबी भी मिल रही है।