Rinku Singh IPL Record: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए IPL 2023 के 13वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से जीत मिली। इस जीत के रियल हीरो रहे रिंकू सिंह (Rinku Singh) जिन्होंने बल्ले से कोहरम मचाते हुए गुजरात के हाथों जीत छीनी और ये ऐतिहासिक जीत दिलाई।। इस मैच में गुजरात के कप्तान राशिद खान ने हैट्रिक भी ली, लेकिन कोलकाता को 205 रन का विशाल लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सके।
Rinku Singh ने रचा इतिहास
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh IPL Record) ने एक के बाद एक लगातार पांच छक्के लगाते हुए आईपीएल की रिकॉर्ड बुक को उथल-पुथल कर डाला है। रिंकू सिंह आईपीएल के इतिहास में लगातार पांच छक्के जमाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। रिंकू से पहले इस लीग में लगातार पांच सिक्स लगाने का कारनामा मार्कस स्टोइनिस, रवींद्र जडेजा, राहुल तेवतिया और क्रिस गेल कर चुके हैं।
रिंकू सिंह ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ा
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल के इतिहास में आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा रन स्कोर करके जीत दर्ज करने का नया रिकॉर्ड भी कायम कर दिया। ऐसे तो जीत के लिए केकेआर को 29 रन बनाने थे लेकिन रिंकू सिंह (Rinku Singh) के पांच छक्के और उमेश यादव के एक रन की बदौलत केकेआर ने कुल 31 रन अंतिम ओवर में बना दिए जो कि सबसे ज्यादा है। अब ये रिकॉर्ड केकेआर के नाम दर्ज हो गया है।
रिंकू सिंह से पहले यह कारनामा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के नाम था, जिन्होंने साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स के लिए खेलते हुए आखिरी ओवर में 23 रन बनाये थे। एमएस धोनी ने अक्षर पटेल के खिलाफ उस ओवर में 3 छक्के 1 चौका लगाया था और अपनी टीम राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स को जबरदस्त जीत दिलवाई थी। लेकिन अब यह बड़ा कारनामा रिंकू सिंह, उमेश यादव और केकेआर के नाम हो चुका है।