RCB vs KKR Match Highlights: आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs KKR) को उसके घर पर 21 रनों से हरा दिया। लगातार चार हार के बाद केकेआर को जीत मिली है। इस सीज़न में नितीश राणा की टीम की यह तीसरी जीत है। दिलचस्प बात यह है कि केकेआर की दो जीत बैंगलोर के खिलाफ आई हैं। कोलकाता ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाए थे। 201 के लक्ष्य के जवाब में बैंगलोर की टीम 179 रन ही बना सकी।
क्या रहा RCB vs KKR मैच का हाल
कोलकाता नाईट राइडर्स (RCB vs KKR) की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए तूफानी शुरुआत की। जेसन रॉय और जगदीशन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 83 रन जोड़े। जेसन रॉय इस आईपीएल सीजन में अपना अर्धशतक जड़ने में सफल रहे और 56 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद नितीश राणा के बल्ले से भी रन बरसे। नीतीश राणा ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 48 रनों की पारी खेली। हसारंगा और विजयकुमार ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 201 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की थी। लेकिन फाफ डुप्लेसिस के आउट होने के बाद बैंगलोर की टीम ताश के पत्तो की तरह बिखर गई। विराट कोहली के अलावा तकरीबन हर किसी ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। जहां विराट ने 54 रन की अच्छी पारी खेली। तो वहीं महिपाल लोमरोर ने भी अच्छे 34 रन बनाए। इसके अलावा डुप्लेसिस (17) और ग्लेन मैक्सवेल (5) ने खराब शॉट खेलकर अपनी विकेट गंवा दी। 115 रन के स्कोर में आरसीबी की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी।
दिनेश कार्तिक ने सुयश प्रभुदेसाई के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन, सुयश रन आउट हो गए. इसके बाद ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा चार गेंद में पांच रन बनाकर आंद्रे रसल का दूसरा शिकार बने। 18 गेंद में 22 रन बनाकर दिनेश कार्तिक वरुण चक्रवर्ती को अपना विकेट दे बैठे। आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 35 रन चाहिए थी लेकिन, टीम केवल 13 रन ही बना सकी। केकेआर ने मैच 21 रन से जीत लिया। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा सुयश शर्मा और आंद्रे रसल को भी दो-दो विकेट मिले।