IPL 2023 के शुरु होने से पहले ही RCB के लिए बुरी खबर, पहले मैच से बाहर हुए ये 2 मैच विनर खिलाड़ी।

Jos Hazlewood and Glenn Maxwell, RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज होने में सिर्फ 1 दिन बाकी रह गया है। टूर्नामेंट का पहले मुकाबला 31 मार्च को सीएसके और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। लेकिन इस लीग के शुरू होने से पहले ही कई स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) क्रिकेटरों की चोट से सबसे ज्यादा प्रभावित टीमें हैं। इस फ्रेंचाइजी (RCB)के लिए खिलाड़ियों का चोटिल होना परेशानी का सबब बना हुआ है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अपना पहला मैच 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेलना है। लेकिन इस मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है। खबरों के मुताबिक टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) शुरूआती कुछ मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) भी पहले मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे।

RCB के शुरूआती मैच से बाहर हुए Glenn Maxwell और Josh Hazlewood

Big Blow for RCB

ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड के शुरुआती मैचों से बाहर हो जाने से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को बड़ा झटका लगा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, जोश हेजलवुड चोट की वजह से शुरुआती मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का भी आरसीबी के लिए पहले मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है। अपनी पैर की इंजरी से पूरी तरह से उबर नहीं पाए है. ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बैली के मुताबिक, मैक्सवेल जल्दी से रिकवर कर रहे हैं।

आपको बता दें की ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस महीने की शुरुआत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीत अंतिम दो एकदिवसीय मैचों में नहीं खेल पाए थे। उनके बेंगलुरू में 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी के पहले मैच में खेलने पर संदिग्ध है क्योंकि वह अभी तक पैर की चोट से उबर नहीं पाए हैं। नवंबर 2022 में मैक्सवेल अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में गिरने से पैर तुड़वा बैठे थे। इसके कारण वह बिग बैश लीग में भी नहीं खेले थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि हेजलवुड IPL में भाग लेने का फैसला करने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ से सलाह लेंगे। मैक्सवेल और हेजलवुड के अलावा वानिंदु हसरंगा को लेकर भी RCB टेंशन में हैं क्योंकि श्रीलंका का ये ऑलराउंडर 8 अप्रैल के बाद ही टीम से जुड़ पाएंगे। वह RCB के पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगे।

Leave a Comment