प्रैक्टिस सेशन के बाद रविंद्र जडेजा ने दिखाया पुष्पा अवतार, फैंस के सामने किया फिल्म का सिग्नेचर स्टेप, देखें वीडियो।

Ravindra Jadeja Pushpa Step: आईपीएल 2023 की शुरूआत 31 मार्च से होनी है और सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। गुजरात टाइटंस बीते सीजन की विजेता टीम है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों मे शामिल है। ऐसे में फैंस को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। दूसरी तरफ सभी फ्रेंचाइजी आगामी सीजन के लिए पूरी तरह से कमर कस रही हैं।

सभी फ्रेंचाइजियों ने सीजन से पहले प्री कैंप लगाया है, जिसमें सभी खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। इसी कड़ी में चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सोमवार को चेपॉक स्टेडियम में फैंस के बीच प्रेक्टिस सेशन का आयोजन किया। चेन्नई के खिलाड़ियों ने इस सीजन में पहली बार प्रशंसकों के बीच अभ्यास किया। इसे देखने के लिए हजारों प्रशंसक स्टेडियम में थे। इसी प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का एक नया रुप नजर आया।

Ravindra Jadeja ने किया पुष्पा का सिग्नेचर स्टेप

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Pushpa Step) का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस विडियो को चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया हैं। इस वीडियो में जडेजा अपनी प्रैक्टिस के बाद ड्रेसिंग रूम में लौटते हुए नजर आते हैं।

वहीं इस दौरान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे ही अभ्यास के बाद वापस लौट रहे होते हैं तो स्टेडियम में बेठे फैन्स का पुष्पा मूवी के अंदाज में स्वागत करते हैं। इसके बाद स्टेडियम में बैठे फैन्स जडेजा के नाम के नारे लगाने शुरू कर देते हैं। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में चेन्नई ने निराशानजक प्रदर्शन किया था और टीम 9वें स्थान पर रही थी। पिछला सीजन माही की टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पिछले सीजन में 14 में से 10 मैचों में हारी थी। उसे सिर्फ चार जीत मिली थी। इस दौरान टीम के सिर्फ आठ अंक थे। ऐसे में चेन्नई की टीम इस बार पिछले सीजन की भरपाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।

Leave a Comment