एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर रविंद्र जडेजा ने दिया बड़ा बयान, बताया माही कब और कैसे लेंगे संन्यास!

Ravindra Jadeja On MS Dhoni Retirement: भारत को सबसे ज्यादा तीन आईसीसी खिताब दिलाने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से लगातार फैंस का दिल जीत रहे हैं। 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एमएस धोनी के लिए आईपीएल में यह आखिरी सीजन हो सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी तक उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Ravindra Jadeja On MS Dhoni Retirement

इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के ये दावा किया गया था कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन होगा। रिपोर्ट्स में आगे बताया गया था कि धोनी अपने घरेलू क्रिकेट स्टेडियम में नहीं खेलने की वजह से रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं। ऐसे में यह आईपीएल उनका आखिरी आईपीएल सीजन होने वाला है। धोनी अब आईपीएल से कब रिटायर होंगे इस पर खूब चर्चा होती है, लेकिन उनके साथ खिलाड़ी व ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बताया कि वो कब आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं।

Also Read: एमएस धोनी ने आईपीएल में रचा इतिहास, लगातार 2 छक्के जड़कर हासिल की यह बड़ी उपलब्धि।

Ravindra Jadeja ने क्या कहा

एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर रविंद्र जडेजा ने दिया बड़ा बयान, बताया माही कब और कैसे लेंगे संन्यास!

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से पहले स्टार स्पोर्ट्स के प्री-मैच टॉक शो के दौरान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बात की। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने धोनी के रिटायरमेंट के बारे में बात करते हुए कहा, “महेंद्र सिंह धोनी भाई जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। अगर वो आईपीएल में खेलना जारी रखना चाहेंगे, तो वो ऐसा ही करेंगे। जब वो अलविदा कहेंगे तो शांति के साथ ऐसा करेंगे।”

एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर रविंद्र जडेजा ने दिया बड़ा बयान, बताया माही कब और कैसे लेंगे संन्यास!

आपको बता दें कि एमएस धोनी चुपचाप अपने फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं। साल 2014 में उन्होंने अचानक से भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी तो वहीं उन्होंने वनडे व टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिटायरमेंट भी 15 अगस्त 2020 में अचानक ही कर दिया था। धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में IPL का खिताब अपने नाम किया है। ऐसे में माही का अगर ये आखिरी IPL होगा तो फ़ैन्स उम्मीद करेंगे कि वो टीम को पांचवीं IPL ट्रॉफी भी दिला दें।

Leave a Comment