क्या बोले राशिद खान हार्दिक के बारे में | Rashid Khan Kya Bole Hardik K liye

गुजरात टाइटंस की जो टीम है वो फिलहाल आईपीएल के केवल में सबसे ऊपर है गुजरात की टीम ने पांच मैचों में से चार मैचेस पर बहुत ही आत्मविश्वास से जीत दर्ज की है और हार्दिक पांड्या टीम में से दूसरे नंबर पर है सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन में 

हार्दिक पांडया जो है वो बहुत ही बेहतरीन तरीके से अपनी टीम को एक दिशा की तरफ लेकर जा रहे हैं और खुद भी बहुत अच्छी तरह से परफॉरमेंस देते हुए सबको प्रेरित भी कर रहे हैं इस वजह से वो एक बहुत ही खुशनुमा माहौल बना रहे हैं और इस वजह से वो गुजरात टाइटंस को एक बखूबी पॉजीटिव और अच्छी शुरुआत दे पाए हैं अपने पहले आईपीएल फ्रेंचाइज़ के कप्तान होने पर ऐसे राशिद खान को लगता है 

राशिद खान ने कहा है कि हार्दिक जो है उसने टीम को सामने से पॉज़िटिव दिशा दी है जिसतरह से उन्होंने टीम में माहौल रखा है अंदर भी और बाहर भी फील्ड के वो बहुत ही बेहतरीन है अभी तक 

राशिद खान ने ये एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है जो इंटरनेट के द्वारा ली गई थी 

क्योंकि प्लेयर्स को बायो बल ब्रेक करने से सख्त मनाई दी गई है 

राशिद खान एक बहुत ही ए स्पिनर हैं अफगानिस्तान के उन्होंने कहा है कि हार्दिक पांडया जो है वो बहुत ही आत्मविश्वास से बड़े और धैर्य वाले डिसीजन लेते हैं इतना ही नहीं उन्होंने कहा है उनका जो आत्मविश्वास है और वो अकेले ऐसे इंसान हैं जो अपने दिमाग में एक बहुत क्लियर आइडिया लेकर चलते हैं की वो क्या करने वाले हैं और क्या नहीं 

जब आप कप्तान होते हो तो आपका जो दिमाग है वो बहुत क्लियर होना चाहिए और आपके जो डिसीजन है वो हमेशा सही की तरह ही होनी चाहिए रिज़ल्ट जो है वो अपने आप आ जाएगा अगर आप इस चीज़ को फॉलो करते हो ऐसा राशिद खान का मानना है 

उन्होंने यह भी कहा है कि सही डिसिज़न लेने की क्षमता और सही समय पर लेने की क्षमता हार्दिक पांड्या को एक अच्छा लीडर बनाता है 

Rashi Khan, Afghan Spinner

वो बहुत कॉन्फिडेंस से सही डिसीजन लेते हैं और यही उन्हें सबसे बेहतर बनाता है और इसलिए वो सबसे बेहतरीन डेलिवरी दे पाए हैं कप्तान के तौर पर सारे टीम्स का अगर देखा जाए तो और इसी वजह से वो तीनों डिपार्टमेंट चाहे वो बॉलिंग रहे बैटिंग रहे फील्डिंग रहे उसमें बेहतरीन ही परफॉर्मेंस दे पाए हैं 

अगर आपने राजस्थान रॉयल्स के सामने संजू सैमसंग को रन आउट करने वाला थ्रो देखा होता तो आपको पता चलेगा कि हार्दिक का जो माइंड हैं वो कितना क्लियर है क्योंकि कोई भी कप्तान जिसके ऊपर प्रेशर हो या परफॉर्म करने का प्रेशर वो वो इस तरह का थ्रो या इस तरह की फील्डिंग करना बहुत मुश्किल है 

Leave a Comment