पिछले साल के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ऐसा आईपीएल में पहली बार हुआ है कि वो एक साथ में दो गेम हार गए हैं
चेन्नई सूपर किंग्स आज तक कोई भी आईपीएल में एक के बाद एक दो गेम नहीं हारे थे पहली मैच में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हार मान ली और कल की मैच में लखनऊ सुपरजाइंटस ने उन्हें छे विकटों से हरा दिया ये एक बहुत बड़ी बात है चेन्नई जैसी टीम के लिए
ऐसा नहीं था कि चेन्नई में स्कोर अच्छा नहीं बनाया था चेन्नई ने 210 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स बॉलिंग उसे कंट्रोल नहीं कर पाई और लखनऊ सुपरजाइंटस रुक ही नहीं रहे थे स्कोर करते वक्त
क्विंटन डी कॉक ने पारदर्शी तक पूरा किया एविन लुईस ने अर्धशतक सिर्फ 23 बॉलों में पूरा किया और उस वजह से लखनऊ सुपरजायंट्स एक हार के बाद बड़ी जोरों शोरों से वापसी लेते हुए वापस आएँ
चेन्नई की टीम में भी रॉबिन उथप्पा और मोइन अली ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हुए
महेन्द्र सिंह धोनी ने भी आखिरी में आकर अच्छी पारी खेली और एक अच्छा फिनिशिंग टच दिया चेन्नई के स्कोर को मगर प्रॉब्लम अभी ये है चेन्नई के पास की उनकी बॉलिंग जो है वो काफी स्ट्रांग नहीं नजर आ रही
नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार पर आईपीएल के लेजेंड माने जाने वाले सुरेश रैना ने क्या कहा
Raina Kya Bole CSK haar par
सुरेश रैना ने एक बहुत ही साधारण मगर छू जाने वाला मैसेज लिखा है ट्विटर पर उन्होंने अपनी खुद की स्टूडियो में की तस्वीर के साथ मैसेज लिखा है कि आपके माइंड को ट्रेन करो हर सी परिस्थिति में अच्छा ढूंढने की ये अच्छा देखने की
एक दूसरे ट्वीट में सुरेश रैना ने अपने विचार लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में भी बताया है और दोनों टीम के परफॉर्मेंस को सराहा है
उन्होंने कहा है एक बेहतरीन गेम बहुत बहुत ही अच्छा गेम दोनों टीम के लिए और 1 दिन क्रिकेट में जिसने हमें बताया है कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि परिस्थिति कितनी कठिन है आपको हार्ड वर्क करते रहना है और रवि बिश्नोई जो है वो भी फील्ड पर एक फायर की तरह थे एविन लुईस ने एक योद्धा की तरह इन लड़ी हैं उन्होंने कंग्रैजुलेशन्स किया है लखनऊ सुपरजायंट्स को उनकी अद्भुत जीत के लिए