R Ashwin Fined: आईपीएल 2023 के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घर में तीन रन से हार झेलनी पड़ी। इस हार से सीएसके की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर बनी हुई है। वहीं, राजस्थान की टीम छह अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 175 रन बनाए। जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 172 रन ही बना सकी
मुकाबले की आखिरी गेंद पर सीएसके (CSK) को पांच रन बनाने थे और स्ट्राइक पर कप्तान एमएस धोनी थे, वहीं संदीप शर्मा के हाथों में गेंद थी। लेकिन माही इस गेंद पर सिर्फ एक रन बना पाए और सीएसके ये मुकाबला तीन रन से हार गई। राजस्थान रॉयल्स की टीम भले ही यह मैच जीत गई हो, लेकिन टीम के दिग्गज स्पिनर आर आश्विन (R Ashwin) पर आईपीएल के नियमों का उल्लंघन करने के कारण भारी जुर्माना लगाया गया है।
R Ashwin पर BCCI ने लगता भारी जुर्माना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अश्विन (R Ashwin) पर यह जुर्माना अंपायरों के खिलाफ बयान देने के लिए लगा है। बीसीसीआई ने कहा ”अश्विन ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 के तहत लेवल एक के अपराध को स्वीकार किया। आचार संहिता के स्तर एक के उल्लंघन के लिए मैच रैफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है।” अश्विन ने अपनी गलती मान ली है और इसके बाद अश्विन की 25 फीसदी मैच फीस काट ली गई।
आर आश्विन ने क्या कहा
राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin On Umpire) मैच के दौरान ओस से गीली गेंद को अंपायर्स द्वारा बदलने के निर्णय से नाखुश नजर आए। मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद उन्होंने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है कि बहुत अधिक ओस की वजह से अंपायरों ने पहले कभी गेंद बदली हो। अश्विन ने कहा कि ये निर्णय हैरानी भरा था। अब अश्विन को अंपायर के फैसले पर सवाल उठाना भारी पड़ गया है।