R Ashwin Mankading: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में राजस्थान रॉयल्स को अपने दूसरे ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. पंजाब किंग्स ने संजू सैमसन की कप्तानी में उतरी राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से शिकस्त दी। पंजाब किंग्स की यह लगातार दूसरी जीत है। उसकी जीत के सबसे बड़े हीरो कप्तान शिखर धवन रहे। दूसरी ओर, अगर राजस्थान रॉयल्स की हार का सबसे बड़ा कारण ढूंढ़ने को कहा जाय तो उन्हें रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin Mankading) की एक गलती याद आएगी।
R Ashwin की गलती से RR ने गंवाया मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के मैच में शिखर धवन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। पंजाब किंग्स के प्रशंसक शिखर धवन की इस पारी के लिए रविचंद्रन अश्विन का भी शुक्रिया जरूर कह रहे होंगे। दरअसल, शिखर धवन जब 15 गेंद पर 15 रन बनाकर खेल रहे थे, तब अश्विन के पास उन्हें आउट करने का मौका आया था। मामला पंजाब की पारी के 7वें ओवर का है।

दरअसल 7वे ओवर में राजस्थान की तरफ से रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे। अश्विन (R Ashwin Mankading) इस ओवर में गेंद डालने से रुके और उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड पर शिखर धवन को आउट करने की बजाय वॉर्निंग देकर छोड़ दी। इसे क्रिकेट की भाषा में मैंकडिंग कहा जाता है। अगर वह धवन को आउट कर देते तो शायद कल इस मैच का परिणाम कुछ और होता लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। धवन ने इसका फायदा उठाते हुए 56 गेंद पर 86 रन की बेहतरीन पारी खेली।
Also Read: केकेआर ने खेला बड़ा दांव, श्रेयस अय्यर की जगह इस विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में किया शामिल।
क्या रहा मैच का हाल

मैच की बात करें तो सलामी बल्लेबाजों कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह के अर्धशतकों के बाद नाथन एलिस की धारदार गेंदबाजी से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को पांच रन से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। पंजाब किंग्स ने चार विकेट पर 197 रन बनाए। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पुरजोर कोशिश की लेकिन वह अंत में 7 विकेट पर 192 रन ही बना सके।