अगर आपने पंजाब किंग्स की और चेन्नई मैच 11 आईपीएल 2022 की देखी होगी तो उसमें आपको एक नया चेहरा देखने मिला होगा लेकिन उसका जो बर्ताव था वो एकदम अनुभवी प्लेयर के हिसाब से था
शिखर धवन जो एक बहुत अनुभवी बैट्समैन है वो भी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे थे इस नए खिलाड़ी की जो पंजाब के लिए नेट प्रैक्टिस एक प्रैक्टिस में बॉलिंग डाल रहे थे लेकिन उन्हें आईपीएल खेलने का मौका दे दिया गया
ये वो प्लेयर है जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओपनिंग बैटिंग ऑर्डर को लगभग खत्म ही कर दिया था संडे की मैच में
बड़े बॉलर जैसी की कागिसो रबाडा उड़ान सुमित ये भी कुछ ज्यादा नहीं कर पाए वहीं पर इस नेट के बॉलर ने कर दिया पूरी तरीके से कमाल
Punjab Star Bowler?
वैभव अरोड़ा जो है उन्होंने बहुत ही बढ़िया बोलिंग डाली है पहले आईपीएल मैच के हिसाब से उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 21 रन देते हुए दो विकेट ली और वो भी बहुत महत्वपूर्ण विक्टर
ये कारनामा उन्होंने किया मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में जहाँ पर पंजाब किंग्स ने बैटिंग की शुरुआत करते हुए दो विकेट ए तुरंत गंवा दी थी लेकिन बाद में खुद को संवारते हुए 180 रन का लक्ष्य दिया था चेन्नई सुपर किंग्स को
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 180 रन का लक्ष्य कभी भी बड़ा नहीं रहा है लेकिन वैभव अरोड़ा की ओपनिंग बॉलिंग ने तो ऐसे विकेट चटकाकर लिए कि चेन्नई सुपर किंग्स के 35 रन पर ही पांच विकेट हो गए थे
और इस विजय वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स ने हराया 54 रन के मार्जिन से
उतरो आज गायकवाड़ और रोबिन उथप्पा अच्छा कुछ शुरुआत नहीं कर पाए और तुरंत ही वैभव अरोड़ा कागिसो रबाडा ने एक एक विकेट ले ली शुरुआती ओवर में ही
ओके उसके बाद बात करें तो चेन्नई का की टीम उबर ही नहीं पाई जबतक महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दूबे ने 50 से 60 रन की पारी ना खेली
उसके बाद जैसे ही शिवम दुबे आउट हुए फिर से 108 के करीब से एक के बाद एक विकेट गिरते गए और फिर नौवें विकेट धोनी की गिरने के बाद तो पूरी आशा ही चली गयी
आज के स्टार रहे लियाम लिविंगस्टोन जिन्होंने बहुत बढ़िया 60 रन बनाए और टीम को 180 रन के करीब पहुंचने का मौका दिया
पंजाब किंग्स की अगली मैच 8 अप्रैल को ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के साथ होगी