आखिरकार इस साल लग रहा है कि पंजाब किंग्स का जो अनुमति है वो खत्म होने वाला है और इस साल शायद पंजाब किंग्स प्लेऑफ में पहुँच कर ट्राफी जीतने के नजदीक हो
इस साल पंजाब किंग्स ने पूरी टीम अपनी नए सिरे से बनाई है एक दो प्लेयर्स को छोड़कर और इस साल उन्होंने कागिसो रबाडा शिखर धवन जॉनी बेयरस्टो और राहुल चाहर को खरीदा है
चलिए देखते हैं पंजाब किंग्स के प्लेयर्स की वाइफ
मयंक अग्रवाल वाइफ
मयंक अग्रवाल ने शादी की थी आशिता सूद से जो कि एक लॉयर है. आशिता सूद बैंगलोर की रहने वाली है और उनके पास मास्टर्स इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ की डिग्री है
आशिता एक लाइफ स्टाइल इन्फ्लुएंसर भी हैं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट के द्वारा और वो उसी तरह का कंटेंट भी शेयर करती है
दोनों की मुलाकात दिवाली पार्टी में हुई थी जो उनके घरवालों ने तय की थी लगभग सात सालों तक दोनों रिलेशनशिप में रहे और उसके बाद एंगेज हो गए और जनवरी 2018 को एंगेज हो गए
उसके बाद जून 2018 चार को उन्होंने शादी कर ली
शिखर धवन एक्स वाइफ
शिखर धवन ने शादी की थी आयशा मुखर्जी से. दोनों अलग हुए 2021 में शिखर धवन की एक्स वाइफ जो है वो एक एमेच्योर किक बॉक्सर हैं वो वेस्ट बंगाल की रहने वाली है आयशा ने अपना जो घरबार है वह ऑस्ट्रेलिया में शिफ्ट कर दिया था और उन्होंने अपना एजुकेशन जो है वह वही पूरा किया था अपनी किक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग के साथ
- इन दोनों को आमने सामने आने के बाद मिलाया था हरभजन सिंह ने
- दोनों ने शादी की थी अक्टूबर 2012 में आयशा शिखर धवन से 10 साल बड़ी हैं
- ये आयशा का दूसरा मैरिज था और पहले वो मैरिड थी ऑस्ट्रेलिया के बिजनेसमैन जिससे उनको दो बेटियां थीं
- शिखर धवन को इनसे एक बेटा है जिसका नाम जोरावर धवन है
- शादी के 8 साल बाद उन्होंने अलग होने का फैसला लिया है
राहुल चहर वाइफ
लेग स्पिनर राहुल चाहर जो है उन्होंने ईशानी जो कि एक फैशन डिजाइनर है प्रोफेशनल से उनके साथ शादी की है उन्होंने लगभग 7 साल तक एक दूसरे को डेट किया और उसके बाद एंगेज हो गए 2019 में राहुल चाहर और ईशानी ने शादी की मार्च 9 2022 को एक डेस्टिनेशन वेडिंग के तौर पर गोवा में
जॉनी बेयरस्टॉ
इंग्लैंड के विकेटकीपर बैट्समैन जॉनी बेयरस्टो डेट कर रहे हैं एलेन और टॉमलिंसन को जो कि एक मॉडल है अपने प्रोफेशनल से
दोनों ने अपनी रिलेशनशिप बहुत प्राइवेट रखी है 11 और जो है उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई यूके से पूरी की है और उन्हें कुकिंग और मोडलिंग पसंद है