आईपीएल 2022 की आठवीं मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में थी पंजाब किंग्स अपना पिछला मैच जीत से शुरू कर चूके थे और कोलकाता नाइट राइडर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने हार गए थे
लेकिन आज के मैच को देखते हुए यह पता चला है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने को फिर से संभाल लिया है और एक बहुत अच्छा और बढ़िया प्रदर्शन उन्होंने दिया है
वहीं बात करें पंजाब किंग्स की तो पंजाब किंग्स के पास बहुत ही बढ़िया प्लेयर है और पिछले मैच में जीस तरह से ओडिने और बाकी प्लेयर्स ने बैटिंग करके टीम को बड़े लक्ष्य की ओर लेकर जितवा दिया था आज के मैच में उसमें का एक भी अंश नजर नहीं आया
पंजाब किंग्स की शुरुआत में ही मयंक अग्रवाल पहले पांच बॉल में ज़ीरो बनाकर आउट हो गए और उसके बाद विकटें जो थी वो गिरते ही रही 50 रन के अंदर चार विकेट और उसके बाद कैसे कैसे खुद को संभाल रहे थे पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स को अगर किसी की पारी कमाई तो शुरू के बैटिंग ऑर्डर में भानुका राजपक्ष की पारी काम आई जिन्होंने 31 रन जोड़े नौ बॉल खेलकर और उसके बाद सीधा जो पंजाब किंग्स के फास्ट बॉलर है कागिसो रबाडा उन्होंने 16 बॉल में 25 रन बनाए ये दो ही बैट्समैन हैं जिन्होंने कुछ ढंके रन बनाए और उस वजह से 137 रन बोर्ड पर आ पाए
मैच नंबर आठ आईपीएल 2022 पंजाब किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स स्कोर | PKvsKKR Match 8 result
पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 137 रन बना पाए 18 ओवर दो बालों में
- स्कोर कुछ इस प्रकार था
- भानुका राजपक्षे 31 रन 9 बॉल
- कागिसो 25 रन 16 बॉल
- लियाम लिविंगस्टोन 19 रन 16 बॉल
तो खाता नाइट राइडर्स के बैटिंग की बात करें तो उन्होंने एक ढंग का प्रदर्शन दिया है शुरू की बैटिंग ऑर्डर ने ठीक ठाक खेलने से शुरुआत की असिन कराने का फॉर्म अभी भी ठीक नहीं नज़र आया
कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत ठीक ठाक रही 5060 रन तक उसके बाद उनमें भी बिकते जो थी वो गिरती रहीं लेकिन श्रेयस अय्यर की 26 रन 15 बालों में और मैच के सबसे बड़े सितारे एंडर रसेल 70 रन 31 बॉल में यही कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत की तरफ ले के गए
कोलकाता नाइट राइडर्स में ज्यादा कुछ खेलने के लिए था नहीं क्योंकि टोटल बहुत ही छोटी थी और कोलकाता नाइट राइडर्स ये टोटल सिर्फ 14 ओवर तीन बॉल में पूरी कर पाए
अरे कोलकाता नाइट राइडर्स मैच आठ बैटिंग स्कोर
- ऐन्ड्रॉइड रसल 70 रन 31 बॉल नॉट आउट
- श्रेयस अय्यर 26 रन 15 बॉल
- सैम बिलिंग्स 24 रन 23 बॉल नॉट आउट
कोलकाता नाइट राइडर्स मैच आईपीएल 2022 बॉलिंग कार्ड
बॉलिंग की अगर बात करें तो उमेश यादव का प्रदर्शन खत्म ही नहीं हो रहा है और वो एक पर्पल कैप होल्डर भी हो गए हैं
उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 23 रन देते हुए चार विकेट भी लिए
टिम साउथी की अगर बात करें तो टीम साउथी ने चार ओवर में 36 रन दिए लेकिन दो विकेट लेने में कामयाब रहे
और एंडर रसेल मैं उन्नीसवीं ओवर में दो ही बॉल डाले थे उसमें उन्हें एक विकेट मिल गई और दूसरी जो थी वो रन आउट हो गई और वो आखिरी विकेट थी पंजाब किंग्स की
पंजाब किंग्स आईपीएल 2022 मैच आठ बॉलिंग कार्ड
- राहुल चहर 13 रन चार ओवर दो विकेट
- कागिसो रबाडा तीन ओवर 23 रन एक विकेट
- ओडिन स्मिथ दो ओवर उनचालीस रन एक विकेट
कुल मिलाकर यह हाल रहा कि पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बहुत ही बेकार रहा शुरुआती ओवरों में और पूरे मैच में भी ज्यादा स्कोर भी नहीं बना पाए और 10 बॉल बाकी भी रह गए उसके पहले ही ऑल आउट हो गए
कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें यह मैच आठ की आईपीएल 2022 की तो उन्होंने अपने आपको आरसीबी की हार के बाद में बहुत अच्छे से सम्भाला है और ये बता दिया है कि एक हार से कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन हम वापस खुद खुलकर आगे आ सकते हैं और जीत भी सकते हैं