PBKS vs RR Match Highlights: आईपीएल 2023 का 66वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच खेला गया। संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीतकर शिखर धवन की अगुआई वाली पंजाब को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को जीत के लिए 188 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर हासिल कर लिया।
कैसा रहा PBKS vs RR का मैच
बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पंजाब किंग्स (PBKS vs RR) की शुरुआत खराब रही। उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज प्रभसिमरन (2), शिखर धवन (17), अथर्व ताइडे (19) और लिविंगस्टोन (9) जल्द ही आउट हो गए। पंजाब के चार विकेट 50 रन पर ही गिर गए थे। लेकिन यहां से सैम कुरैन (49* रन) और विकेटकीपर जितेश शर्मा (44) ने उम्दा बल्लेबाजी की, तो शाहरुख खान (41* रन) ने भी जरूरत के मौके पर उम्दा बल्लेबाजी की। इससे पंजाब किंग्स कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 187 का आंकड़ा छूने में सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत खराब रही और उसने जोस बटलर का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया, जो कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हुए. यहां से देवदत्त पडिक्कल और यशस्वी जायसवाल ने 73 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला। अर्शदीप सिंह ने पडिक्कल को चलता कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा. पडिक्कल ने 30 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे। कप्तान संजू सैमसन से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ दो रन बनाकर राहुल चाहर की गेंद पर चलते बने।
ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए। उन्होंने 8 चौके लगाए। शिमरॉन हेटमायर ने भी 46 रन की पारी खेली। रियान पराग ने 12 गेंद पर 20 और ध्रुव जुरेल ने चार गेंद पर नाबाद 10 रन बनाए। अंत में ध्रुव जुराल छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। पंजाब के कगीसो रबाडा ने 2 विकेट चटकाए। वहीं लिए राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, सैम कर्रन और नाथन एलिस को 1-1 विकेट मिला। वहीं पंजाब की टीम इस हार के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई जबकि राजस्थान की उम्मीद अभी कायम है।