Nitish Rana Fined: आईपीएल 2023 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) की टीम थी। इस मैच में आखिरी गेंद पर केकेआर की टीम ने पंजाब को 5 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 179 रन बनाए थे। आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के जबड़े से जीत को छीन लिया। पंजाब से मिले 180 रन के लक्ष्य को केकेआर ने मैच की आखिरी गेंद पर हासिल किया।
NItish Rana पर लगा भारी जुर्माना
यह मैच जीतकर केकेआर ने टूर्नामेंट में अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। लेकिन, जब इन सारी चीजों की स्क्रिप्ट मैदान पर लिखी जा रही थी, ठीक उसी दौरान KKR के कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) से भूल हो गई। वो स्लो ओवर रेट का ख्याल रखना भूल गए। नतीजा ये हुआ कि उन पर जुर्माना लग गया। नितीश राणा पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। केकेआर के समय पर ओवर पूरे न करने के कारण उनके कप्तान पर यह फाइन लगाया गया है।
आईपीएल द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि’ कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा पर जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि उनकी टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में धीमी ओवर गति बनाए रखी थी। चूंकि न्यूनतम ओवर रेट से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स कप्तान नितीश राणा पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।’
आपको बात दें की नीतीश राणा (Nitish Rana) से अगर ये गलती दोबारा होती है तो उनके साथ साथ और बाकि टीम पर भी जुर्माना 24 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा। आईपीएल का ये नियम है कि हर मैच तीन घंटे 20 मिनट में खत्म हो जाए। पर, आईपीएल के कई मैच चार घंटे से अधिक समय तक खिंच रहे हैं। अगर स्लो ओवर रेट कोई टीम का कप्तान पहली बार करता है, तो उस पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगता है। वहीं स्लोओवर रेट अगर कोई कप्तान दोबारा रिपीट करता है तो पूरी टीम पर जुर्माना लगता है।