Nitish Rana Statement: आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs KKR) को उसके घर पर 21 रनों से हरा दिया। लगातार चार हार के बाद केकेआर को जीत मिली है। इस सीज़न में नितीश राणा की टीम की यह तीसरी जीत है। दिलचस्प बात यह है कि केकेआर की दो जीत बैंगलोर के खिलाफ आई हैं। कोलकाता ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाए थे। 201 के लक्ष्य के जवाब में बैंगलोर की टीम 179 रन ही बना सकी।
केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 3 जबकि सुयश शर्मा और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट चटकाए। केकेआर को पिछले 4 हार के बाद जीत नसीब हुई है। इस मुकाबले में केकेआऱ के सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया चाहे वो गेंदबाजी या फिर बल्लेबाजी। खिलाड़ियों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। वहीं इस मैच में मिली जीत के बाद कप्तान नितिश राणा (Nitish Rana) अपनी टीम के प्लेयर के प्रदर्शन से काफी खुश नज़र आए। नितीश राणा ने जीत के बाद कामयाबी का राज भी खोला।
Nitish Rana ने क्या कहा
RCB को हराने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नीतीश राणा (Nitish Rana) ने कहा, “पिछले तीन या चार मैचों से टॉस के समय मैं यह बात कह रहा था कि अगर हम मिलकर खेलते हैं तो फिर नतीजा हमारे हक में होगा। ऐसी जीत के लिए आपको ड्रेसिंग रूम में कई हीरो चाहिए होते हैं। हमें पता था हम वापसी करने में कामयाब रहेंगे। हम बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहते थे। यह भी पहले से मालूम था कि इस मुकाबले की दूसरी पारी में ड्यू कोई फैक्टर नहीं होने वाली है।”
नीतीश राणा ने आगे कहा, “मैं पहले दिन से ही कह रहा हूं कि अगर हम तीनों क्षेत्र (गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग) में अच्छा करते हैं, तो जीत हमारी होगी। जेसन रॉय के टीम में आने से बिल्कुल अंतर पड़ा है और टीम का माहौल बिल्कुल सकारात्मक है। रसल ने अच्छा गेंदबाजी की। सुयश का यह पहला सीजन है, लेकिन वह शानदार रहे हैं। मैं उससे हमेशा बोलता हूं कि सामने के बल्लेबाज का नाम मत देखो बल्कि अपने टप्पे पर गेंद डालो, आपको विकेट मिलेगा।”