कोलकाता नाइट राइडर्स के नए बॉलिंग कोच | Naye Bowling Coach KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स एक अच्छी टीम रही है लेकिन जितनी सफलता उन्हें मिलनी चाहिए उतनी सफलता उन्हें कभी नहीं मिली है. इसीलिए उन्होंने बहुत बार कैप्टन को चेंज करके देखा है या स्ट्रैटेजिस को बदलकर देखा है बढ़िया से बढ़िया प्लेयर लिए है लेकिन तब भी कहीं ना कहीं टीम पीछे रह जाती है.

इसीलिए इस साल उन्होंने अपने बॉलिंग कोच को बदला होगा शायद. अरुण भारत जो है उन्हें बॉलिंग कोच बनाया गया है कोलकाता नाइट राइडर्स का.

अरुण भारत इंडिया के टेस्ट ओडीआई प्लेयर रहे हैं डोमेस्टिक क्रिकेट में तमिलनाडु की ओर से.

Naye Bowling Coach KKR Kaun Hai Arun Bharat?

ब्रैंडन मैकुलम जो कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले ही सीजन में छा गए थे उन्होंने अरुण भारत के बारे में यह कहा है “ वेलकम बी अरुण टू द केकेआर कोचिंग स्टाफ विद स्ट्रांग एंड सक्सेसफुल पेडिग्री इन द इंटरनेशनल गेम आई एम स अरुण विल कंप्लीमेंट द करंट आफ बिहार एंड लुक फॉरवार्ड टो वर्किंग विद हिम”

उन्होंने बहुत ही खुशहाली से उनका स्वागत किया है और कहा है कि उनका इंटरनेशनल एक्सपीरियंस हमें कोलकाता के स्टाफ में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा और ऐसे कोच के साथ काम करने के लिए हम भी बहुत उत्सुक हैं

अरुण ने कोचिंग करियर जो है वह तमिलनाडु डोमेस्टिक टीम से शुरू किया था. वह तमिलनाडु डोमेस्टिक टीम के चीफ बॉलिंग कोच बने नेशनल क्रिकेट एकेडमी जो कि बेंगलुरु में है.
उसके बाद वह हेड कोच बने इंडिया अंडर-19 स्क्वायर के लिए जब इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता 2012 में ऑस्ट्रेलिया में.

अरुण भारत जी ने यह भी कहा है कि वह बहुत एक्साइटिड है और बहुत खुश है कि एक सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी नाइट राइडर्स का साथ देने का मौका मिल रहा है मैंने हमेशा नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी को देखा है और सक्सेसफुल होने की पूरी आशा की है.

यह अनाउंसमेंट वेंकी मैसूर जोकि सीईओ और एमडी है केकेआर के.

Leave a Comment