SRH vs MI: आईपीएल 2023 में पहले दो मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस एक बार फिर विनिंग ट्रैक पर आ गई। उन्होंने लगातार 3 मैच जीतकर सनसनी मचा दी। मुंबई ने आईपीएल के 16वें सीजन का अपना पांचवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बीते मंगलवार को खेला। उस मैच को रोहित की पल्टन ने 14 रन से अपने नाम कर लिया। मुंबई इंडियंस के लिए हैदराबाद (SRH vs MI) के खिलाफ कैमरन ग्रीन, ईशान किशन और तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया
क्या रहा SRH vs MI मैच का परिणाम
इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडिंयस (SRH vs MI) की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन बनाए। मुंबई की ओर से कैमरन ग्रीन ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 160 का स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए। इसके अलावा तिलक वर्मा ने भी शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने 17 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो चौके और 4 छक्के भी जड़े। इन दोनों बल्लेबाजों की पारी के दमपर मुंबई ने हैदराबाद के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम एक बार फिर पावरप्ले में ताकतवर खेल नहीं दिखा सकी। पिछले मैच के शतकवीर हैरी ब्रुक (9) और राहुल त्रिपाठी (7) के विकेट से शुरुआत खराब हो गई। एक छोर से विकेट गिर रहे थे, लेकिन दूसरे छोर पर ओपनर मयंक अग्रवाल डटे रहे। 10 ओवर तक हैदराबाद के खाते में चार विकेट पर 76 रन आ गए थे। 14वें ओवर में अटैक पर आए पीयूष चावला पर क्लासेन टूट पड़े और लगातार चार गेंद पर 4,6,6,4 जड़कर मुकाबले में जान डाल दी।
लेकिन अपनी अंतिम गेंद पर चावला ने क्लासेन को कैच आउट करा एक बार फिर मुंबई का पलड़ा भारी कर दिया। आखिरी ओवर अर्जुन तेंदुलकर ने फेंका और इस ओवर में उन्होंने 20 रन डिफेंड किए और आईपीएल का पहला विकेट भी लिया। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम ने दो अंक हासिल कर लिए। उसके अब पांच मैचों में छह अंक हो गए हैं। रोहित शर्मा की टीम छठे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, हैदराबाद की यह तीसरी हार है और वह अंक तालिका में नौवें पायदान पर है।