आईपीएल 2023 के 55वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम थी। इस मुकाबले को सीएसके की टीम ने 27 रन से अपने नाम किया है। टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम ने बोर्ड पर 167 रन लगाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम सिर्फ 140 रन ही बना पाई। दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) बेहद खुश नजर आए। मैच के बाद उन्होंने गेंदबाजों की जमकर तारीफ भी की।
MS Dhoni ने क्या कहा
मैच जीतने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि पिच की बात की जाए तो यह दूसरे हाफ में काफी बदल गई थी। हम जानते थे कि हमारे स्पिनर अन्य गेंदबाजों की तुलना में काफी अधिक सीम का इस्तेमाल करते हैं। हमने सोचा था कि पिच धीमी हो जाएगी। यह हुई और इसका हमें फायदा हुआ। धोनी बोले- हमें नहीं पता कि इस पिच पर अच्छा स्कोर क्या होता है। इसलिए मैं चाहता था कि गेंदबाज अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदें फेंके और हर गेंद पर विकेट की तलाश न करें।
एमएस धोनी ने आगे कहा, “मुझे लगा कि 166-170 अच्छा स्कोर है। लेकिन एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर हम बेहतर कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि मोईन और जड्डू को बल्लेबाजी का मौका मिला। जैसे-जैसे हम टूर्नामेंट के अंतिम चरण के करीब आ रहे हैं, यह महत्वपूर्ण है कि हर किसी के पास खेलने के लिए कुछ गेंदें हों। हमें अपनी बल्लेबाजी से खुश रहने की जरूरत है। मैं सैंटनर को पसंद करता, वह ऐसा गेंदबाज है जिसने नई गेंद से सपाट विकेटों पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वह सीम को हिट करके अच्छी गति से गेंदबाजी करता है।”
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “रुतुराज काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह ऐसे बल्लेबाज हैं, जो एक बार रन बनाना शुरू करते हैं तो उनको रोकना बेहद मुश्किल होता है। वह ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनको स्ट्राइक रोटेट करने में खुशी मिलती है। उनके पास गेम की अच्छी समझ है। वह हर परिस्थिति में खुद को ढाल लेते हैं। आपको ऐसे लोग बेहद कम मिलते हैं। जो खिलाड़ी गेम को अच्छी तरह से पढ़ सके, ऐसे प्लेयर्स आप अपनी टीम में चाहते हैं।”