रोहित शर्मा को 16 करोड में मुंबई इंडियंस ने रिटेन तो कर लिया है
मगर उनके साथ खेलने वाले कोई भी ओपनर को मुंबई इंडियंस ने रिटर्न नहीं किया है.
रोहित शर्मा को राह देखनी पड़ेगी आईपीएल के 2022 के ऑप्शन तक कि वह किसके साथ ओपनिंग करेंगे और उनका पार्टनर कौन रहेगा ओपनिंग में
मुंबई इंडियंस में ईशांत शर्मा और क्विंटन डी कॉक इन दोनों को ही रिटेन नहीं किया है. रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह सूर्यकुमार यादव और कायरन पोलार्ड इनको ही सिर्फ रिटेन किया गया है.
अभी मुंबई इंडियंस के पास में ₹480000000 होंगे खर्च करने के लिए ऑप्शन के वक्त बाकी के प्लेयर्स खरीदने के लिए.
आईपीएल का ऑप्शन अभी फिलहाल के लिए फ़रवरी 12 और 13 बेंगलुरु में तय है.
क्विंटन डी कॉक हमेशा रोहित शर्मा के साथ ओपन करते हुए नजर आए हैं पिछले कुछ सालों में. इस लेकिन कभी कबार कोई ना कोई प्लेयर इंजर रहता था और रोहित शर्मा अकेले ही ओपन करते थे.
रोहित शर्मा को रिटर्न करना कोई बहुत बड़ी बात नहीं थी क्योंकि उन्होंने उनकी कप्तानी के होते हुए पांच आईपीएल टाइटल जीते हैं और 2 टाइटल तो लगातार जीते हैं 2019 और 2020 का
रोहित शर्मा जो है वह ऑल टाइम हाईएस्ट रन स्कोरर्स के लिस्ट में तीसरे नंबर पर है जो कि 5611 रन है 228 इनिंग्स में रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 130 के आसपास हमेशा रहा है
Kaun Karega Opening MI ki | MI k Opener Ki khoj
मुंबई इंडियंस के पास इस साल एक बड़ी चुनौती यही रहेगी कि वह रोहित शर्मा के साथ खेलने के लिए एक अच्छा साथी ढूंढ पाए
ऑक्शन के वर्क देख सकते हैं कि शायद वह क्विंटन डिकॉक को ही फिर से खरीदने की कोशिश कर सकते हैं
लेकिन आज हम लोग देखेंगे कौन से ऐसे 3 प्लेयर है जो रोहित शर्मा के साथ मुंबई को वापस उड़ते हुए मकान के साथ शुरुआत दे सकते हैं
जॉनी बेयरस्टो
यह एक अच्छी जगह ले सकते हैं क्विंटन डी कॉक की जगह पर. इंग्लैंड के अच्छे बैट्समैन रह चुके हैं
बेस्ट ऑफ मुंबई इंडियंस के लिए एक अच्छी फिट है क्योंकि रोहित शर्मा कप्तानी संभालते हुए आराम से बैटिंग करेंगे और बेल्स तो एक बहुत अग्रेसिव प्लेयर है इसीलिए एक अच्छा स्टार्ट दे सकते हैं मुंबई इंडियंस को हर मैच में
प्ले स्टोर का एवरेज 41 का है आईपीएल में और उनका स्ट्राइक रेट है 182 का वह एक अच्छे और कंसिस्टेंट प्लेयर रहे हैं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जब से उन्होंने आईपीएल खेलना शुरू किया है 2019 में
बेस्ट ऑफ सिर्फ एक ही चीज में कम है कि वह एक राइट हैंडेड बैट्समैन है और क्विंटन डिकॉक और इशांत शर्मा दोनों ही लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन है
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर की कहानी है एक राजा महाराजाओं की तरह सुनाई जा रही है पिछले सीजन को लेकर.
डेविड वॉर्नर 2022 आईपीएल के ऑप्शन अवेलेबल रहने वाले हैं
डेविड वॉर्नर ने कभी भी कौन सी भी फ्रेंचाइजी से खेलते हुए खराब प्रदर्शन नहीं दिया है.
और हाल ही में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर में यह बता दिया है कि वह कितने खतरनाक ओपनिंग बैट्समैन हो सकते हैं
डेविड वॉर्नर का एवरेज 41 का है और स्ट्राइक रेट 140 के करीब है. और आईपीएल में जो सबसे ज्यादा जरूरी होता है वह स्ट्राइक रेट और एवरेज ही होता है.
तो हम यह मानकर चल सकते हैं कि डेविड वॉर्नर एक अच्छे धुआंधार बल्लेबाज हो सकते हैं रोहित शर्मा का साथ देने के लिए और मुंबई इंडियंस को वापस नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए.
दोनों जो प्लेयर है वह ओवरसीज प्लेयर है अब बात करते हैं एक प्लेयर जो सच में मुंबई इंडियंस की मदद कर सकता है ओपनिंग के लिए और वह है
देवदत्त Padikkal
देवदत्त ने काफी अच्छी पारी खेली है आरसीबी के लिए लेकिन उसके बावजूद उन्हें रिटर्न नहीं किया गया इसीलिए मुंबई इंडियंस जो है वह रोहित शर्मा के लिए पार्टनर के तौर पर इस यंगर डैशिंग बैट्समैन को देख सकते हैं.
देवदत्त आईपीएल में 2020 के सीजन से शामिल हुए थे और तब से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर देखा नहीं है उन्होंने सेंचुरी इज मिस कॉल करी है और अर्धशतक भी बहुत सारे बनाए हैं.
आईपीएल में देवदत्त जैसे 21 वर्षीय प्लेयर की बहुत ज्यादा जरूरत होती है जहां पर फील्डिंग भी बहुत मायने रखती है.
उनका स्ट्राइक रेट भले ही ज्यादा ना हो लेकिन देवदत्त अच्छा काउंटर विशन दे सकते हैं राइट लेफ्ट कॉन्बिनेशन में जो कि मुंबई इंडियंस खेलते आया है.