लखनऊ के बनेंगे यह कप्तान | Lucknow player update 3 players retain

 आईपीएल ऑक्शन से पहले अहमदाबाद आईपीएल और लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी को कहा गया था कि अपने तीन रिटेंड प्लेयर्स को खरीद ले.

बहुत दिनों से इसी के ऊपर बातचीत चल रही थी कि कौन से प्लेयर खरीदेगी लखनऊ और कौन सी खरीदेगी अहमदाबाद.

 राशिद खान जो कि एक बहुत बढ़िया लेग स्पिनर है और हैदराबाद सनराइजर्स के लिए चांद लगाते आए हैं हमेशा उनके लिए अहमदाबाद लखनऊ के बीच बहुत खींचातानी शुरू थी.

 लेकिन आईपीएल अहमदाबाद की टीम ने राशिद खान को 15 करोड़ की रकम पर खरीद लिया है.

 आपको बता दें कि हर टीम के पास 3 प्लेयर खरीदने का अवसर होता है और ज्यादा से ज्यादा 4 प्लेयर को रिटर्न करने का अवसर होता है अगर वह टीम पुरानी हो तो.

 आपको बता दें कि हर टीम के पास 3 प्लेयर खरीदने का अवसर होता है और ज्यादा से ज्यादा 4 प्लेयर को रिटर्न करने का अवसर होता है अगर वह टीम पुरानी हो तो 

मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने अपने 4 प्लेयर रिटेन किए हैं.

 पंजाब किंग्स एक अकेली टीम है जिन्होंने सिर्फ 2 प्लेयर ही रिटेन किए हैं

 आईपीएल लखनऊ के यह बनेंगे प्लेयर 2022 सीजन के लिए

बहुत दिनों से बातचीत चल रही थी कि कौन बनेगा लखनऊ का कैप्टन और इसी बीच अभी ऐसा पता चला है पीटीआई के द्वारा कि केएल राहुल पूरी तरह से सेट हो चुके हैं आरपी गोयनका ग्रुप आईपीएल लखनऊ फ्रेंचाइजी के कप्तान बनने के लिए.

 आरपी संजीव गोयंका ग्रुप की जो फ्रेंचाइजी आईपीएल लखनऊ उन्होंने और दो प्लेयर्स भी आईपीएल के पहले ऑक्शन से खरीदे हैं.

 वह 2 प्लेयर होंगे ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और इंडिया के अच्छे प्लेयर रवि बिश्नोई रिपोर्ट के हिसाब से.

 ऐसा कहा जा रहा है कि पंजाब किंग्स ने केएल राहुल को अपने साथ रिटर्न करने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने खुद मना कर दिया.

 सबको पता था कि राशिद खान और केएल राहुल अगर ऑक्शन में आ जाते हैं तो उनके ऊपर बहुत ज्यादा बोली लगेगी और ऑक्शन में बहुत सी टीम उनको खरीदने के पीछे लगेगी.

मार्कस स्टोइनिस आखरी बार दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हुए नजर आए थे

आपको बता दें कि आरपी संजीव गोयंका ग्रुप में 7090 करोड़ में आईपीएल लखनऊ की फ्रेंचाइजी खरीदी है.

 इस साल के आईपीएल में मजा 10 गुना होने वाला है क्योंकि 10 टीम हो गई है उसमें दो नई टीम है और नए प्लेयर्स भी होंगे और आमना-सामना जो होगा वह टक्कर का होगा. 

उसी में तड़का लगाने के लिए अपनी असली सफल भी हुए हैं ताकि मजा और 100 गुना बढ़ जाए.

आईपीएल अहमदाबाद ने भी अपने टीम रिटेंड प्लेयर्स की लिस्ट बीसीसीआई को जारी कर दी है उसमें हार्दिक पंड्या बनेंगे उनके कप्तान.

 दोनों टीम आईपीएल लखनऊ और आईपीएल अहमदाबाद को 22 जनवरी तक का वक्त दिया गया था अपने रिटेंड प्लेयर्स चुनने का.

Jaaniye Kaunse 3 Player Nahi Khelenge IPL

Leave a Comment