जोफ्रा आर्चर जो कि मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले हैं अगले 4 साल उनको इसी भरोसे पर खरीदा गया था कि वो ये सीज़न नहीं अगले सीज़न से खेलेंगे
इसीलिए उनकी जो इंजुरी थी उससे इतना धक्का किसी को नहीं पहुंचा होगा
लेकिन लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए उनके एक प्लेयर की इंजुरी बहुत भारी साबित हो सकता है
लखनऊ सुपरजायंट्स ने 7.5,00,00,000 में मार्क वुड को खरीदा था आईपीएल के मेगा आक्शन में
लेकिन अभी मार्क वुड ने कहा है कि उन्हें उनके एल्बो में इंजुरी महसूस हो रही है जो की बाईं और है और ये इंजुरी जोफ्रा आर्चर जैसी ही है
इसका मतलब होता है की वो ये पूरा आईपीएल सीज़न शायद नहीं खेल सकते हैं या नहीं खेल पाएंगे आईपीएल 2022
इतना ही नहीं मार्क वुड एक राइट आम फास्ट बॉलर है और उन्हें वेस्ट इंडीज की सीरीज की पहली इनिंग से भी निकाल दिया है जो कि एक टेस्ट सीरीज है
Lucknow K liye Badi Musibat
मार्क वुड ने सिर्फ चार ही ओवर बॉलिंग डाली थी वो भी पुराने बॉय के साथ लंच से पहले लेकिन उसके बाद उन्हें उनके दायें कोने में सूजन महसूस होने लग गयी और उन्हें शायद हुआ हैं स्ट्रेस फैक्चर
जोफ्रा आर्चर को भी ऐसी ही इंजरी हुई थी 2021 में और उन्हें दो ऑपरेशन भी कराने पड़े थे मार्क वुड की भी इंजरी कुछ इस तरह से ही है और इसलिए लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए ये बहुत बड़ी दिक्कत हो सकती है
इसका कारण है फास्ट बॉलर विकेट कीपर एक कैप्टन जो बैटिंग भी करता हो और ऑलराउंडर ये चार किरदार कोई भी आईपीएल टीम की नींव होते हैं
इसलिए आपने देखा होगा आईपीएल ऑक्शन में कभी कभी बैट्समैन से ज्यादा ऑलराउंडर पर पैसा खर्च किया जाता है या तो फिर बॉलर के ऊपर खर्च किया जाता है जैसे कि दीपक चाहर को इस साल खरीदा है
इसीलिए ऐसे में फास्ट बॉलर जो कि मैच की शुरुआत करते हैं उनको इंजरी हो जाना और उनके बदले कोई अच्छा बॉलर ढूँढना बहुत मुश्किल काम हो जाता है और लखनऊ सुपरजाइंटस का यह पहला ही सीज़न है और उसमें ऐसी बात हो ना बहुत ही बड़ी प्रॉब्लम खड़ी कर सकता है
पॉल कॉलिंगवुड जो कि इंग्लैंड के कोच हैं उन्होंने भी कहा है कि मार्क वुड की जोखोनी है वो ठीक तरह लग नहीं रही है और उनकी कंडीशन खराब ही है लेकिन उसे भी वो लोग चेक करेंगे और उनसे सेकंड लिंग में बॉलिंग करानी है की नहीं यह तय करेंगे पॉल कॉलिंगवुड इंग्लैंड के अभी के लिए कोच हैं
जानिए मार्क वुड के बारे में
- लखनऊ साइड के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं और सब से फास्टेस्ट भी
- उनको जेसन होल्डर के साथ में बॉलिंग डालने के लिए लिया गया था
- अभी लखनऊ के पास सिर्फ एक और ही फास्ट बॉलर है दुशमंत चमीरा
- गुड की खासियत है कि वो हर एक बॉल 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ऊपर डालते हैं और पावरप्ले में विकेट भी निकालते हैं
- गुड एक बहुत बेहतरीन फॉर्म में थे 2000 एक्कीस पूरे साल में हर एक फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए
- वो अकेले बेस्ट बॉलर रहे हैं एशेज सीरीज में जिसमें उन्होंने 17 विकेट ले ली है