LSG vs MI Match Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक अंदाज में 5 रनों से हरा दिया। एक तरफ जहां लखनऊ सुपर जायंट्स को इस जीत से बड़ा फायदा हुआ है तो दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टेंशन डबल हो चुकी है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए ये दोनों ही टीमों के लिए एक अहम मुकाबला था। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई की टीम 5 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी।
कैसा रहा LSG vs MI का मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनउ सुपर जायेंट्स (LSG vs MI) ने सातवें ओवर में तीन विकेट 35 रन पर गंवा दिये थे। लेकिन मार्कस स्टोइनिस की करियर की सर्वश्रेष्ठ 89 रन की नाबाद पारी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने खराब शुरुआत से उबरते हुए मुश्किल पिच पर 3 विकेट पर 177 रन बनाए। स्टोइनिस ने 47 गेंद की अपनी पारी में आठ छक्के लगाए और कार्यवाहक कप्तान क्रुणाल पंड्या (49 रिटायर्ड हर्ट) के साथ 82 रन की साझेदारी की। मुंबई की तरफ से जेसन बेहरेनडॉर्फ को 2 और पीयूष चावला को 1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के लिए ईशान किशन और कप्तान रोहित ने टीम के लिए दमदार शुरुआत की थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी हुई थी। इस बीच रोहित शर्मा 25 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए जबकि ईशान किशन 59 रन बनाए। इन दोनों के आउट होते ही मुंबई की रन गति रुक गई और पिच पर आए नए बल्लेबाजों पर दबाव बनता गया। गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ने वाले सूर्यकुमार यादव बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए।
टिम डेविड ने नेहल वधेरा के साथ साझेदारी की, लेकिन वधेरा 20 गेंद में 16 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। हालांकि, टिम डेविड दूसरे छोर पर बने रहे और बड़े शॉट खेलकर मुंबई को मैच में बनाए रखा। इस बीच विष्णु विनोद भी दो रन बनाकर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए और मुंबई की टीम मुश्किल में आ गई। अंत में कैमरून ग्रीन और टिम डेविड ने पूरी कोशिश की, लेकिन मोहसिन खान ने आखिरी ओवर में 11 रन नहीं बनने दिए। मुंबई की टीम 172 रन ही बना सकी और मैच पांच रन से हार गई।