Liam Livingstone To Miss First IPL Match: आईपीएल 2023 (IPL 2023) कल से शुरू होने जा रहा है। सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन के आगाज से पहले कई खिलाड़ी चोट के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। एक के बाद एक दिग्गज खिलाड़ी के चोटिल होने से कई बड़ी फ्रेंचाइजी को झटका लग रहा है। इसी क्रम में अब पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है।
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का एक स्टार खिलाड़ी पंजाब के लिए पहला मुकाबला नहीं खेल सकेगा और वो स्टार खिलाड़ी कोई नहीं बल्कि इंग्लैंड के पावर हिटर बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) हैं। आपको बता दें कि, लिविंगस्टोन पंजाब किंग्स के लिए पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। इसके पीछे की वजह की है उनके घुटने की चोट से उबरने के बाद अब तक उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) से फिटनेस क्लीयरेंस नहीं मिला है।
Liam Livingstone पहले IPL मैच से होंगे बाहर
आपको बता दें की शिखर धवन की अगुआई वाली टीम पंजाब किंग्स 1 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी। हालांकि, लियाम लिविंगस्टोन उस मैच के समय तक मोहाली में नहीं पहुंच पाएंगे। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि यह 29 वर्षीय क्रिकेटर (लियाम लिविंगस्टोन) जो दुबई के ऑफ सीजन दौरे पर थे, वह अगले सप्ताह भारत पहुंचेंगे।
इंग्लैंड के विस्फोटक ऑल-राउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) पंजाब किंग्स टीम के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। आपको याद दिला दें कि दिसंबर में पाकिस्तान के दौरे में अपने इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू के दौरान उन्हें घुटने की इंजरी हुई थी। वे इस टेस्ट के बाद से फिर कभी मैदान पर नहीं उतरे हैं। यही नहीं बल्कि साल 2022 के थ हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट (‘The Hundred Cricket Tournament’) में भी उनके टखने में चोट लगी थी।
आपको बता दें की लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने 2019 में अपना डेब्यू आईपीएल मैच खेला था। इसके बाद से वह अब तक 23 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान लिविंगस्टोन ने 549 रन बनाए और 4 अर्धशतक लगाए। पिछले साल का आईपीएल सीजन उनका अबतक का सबसे अच्छा सीजन रहा। उस दौरान उन्होंने 14 मैचों में 36 की औसत से 437 रन बनाए थे जबकि उनका स्ट्राइक रेट 182.08 का रहा है। इससे पहले वे 2021 में सिर्फ 5 मैच ही खेल सके थे। इसमें उन्होंने 42 रन बनाए थे।