KL Rahul Fined: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 रनों से शानदार जीत दर्ज की। जयपुर में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया। जीत की खुशी के बाद कप्तान केएल राहुल के लिए एक मायूस करने वाली खबर भी सामने आई है। इस जीत के बाद उन पर 12 लाख का जुर्माना लगा दिया गया है। स्लो ओवर रेट के चलते केएल राहुल पर यह फाइन लगाया गया।
KL Rahul पर लगा लाखो का जुर्माना
आईपीएल (IPL 2023) ने मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए अपने बयान में कहा,‘‘ टीम का वर्तमान सत्र में धीमी ओवर गति से जुड़ी आईपीएल आचार संहिता के तहत यह पहला अपराध है और इसलिए कप्तान राहुल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है।” आईपीएल का लक्ष्य मैचों को तीन घंटे और 20 मिनट में समाप्त करना है लेकिन धीमी ओवर गति एक मुद्दा बनता जा रहा है जिसके कारण मैच चार घंटे से भी अधिक समय तक खिंच रहे हैं।
केएल राहुल (KL Rahul) से पहले कई और कप्तान भी ये सजा झेल चुके हैं जिसमें रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के फाफ डु प्लेसी और मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है। लीग का लगभग हर मैच चार घंटे तक जा रहा है जिस वजह से काफी परेशानी हो रही है। केएल राहुल (KL Rahul Fined) की टीम अगर फिर से ये गलती करती है तो उनपर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और साथ ही साथ बाकी खिलाड़ियों की मैच फीस में कटौती होगी।
ICC के नियम के अनुसार 20 ओवर के मैच में 19 ओवर 85 मिनट के अंदर पूरा हो जाना चाहिए। अगर 85 मिनट के अंदर 20वां ओवर फील्डिंग टीम शुरू नहीं कर पाती है तो इसे स्लो ओवर रेट का दोषी माना जाएगा। वहीं आखिरी ओवर में पांच की जगह केवल चार फील्डर को ही 30 यार्ड के सर्कल के बाहर रखने की इजाजत है। स्लो रेट के दोषी पाए जाने पर मैच फीस की कटौती का प्रावधान है। वहीं दोबारा ऐसी गलती करने पर एक मैच का बैन भी किया जा सकता है।