KKR vs LSG Match Highlights 2023: आईपीएल 2023 के 68वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs LSG)को एक रन से हराकर प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया है। लखनऊ ने इस मैच को 1 रन जीता और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई। वहीं, केकेआर का सफर यहीं खत्म हो गया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन के 58 रन की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना पाई।
कैसा रहा KKR vs LSG का मैच
केकेआर से पहले बैटिंग मिलने के बाद लखनऊ की शुरुआत खराब रही, जब करन शर्मा (3) सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। क्विंटन डिकॉक (28) और प्रेरक मांकड़ (26) ने कुछ उपयोगी योगदान दिया, तो स्टोइनिस (0) और कप्तान क्रुणाल पांड्या (9) के सस्ते में निपटने से लखनऊ को जोर के झटके लगे और इससे उसका स्कोर 5 विकेट पर 73 रन हो गया. लेकिन यहां से निकलोस पूरन (58) उसके नायक बने, तो भूमिका आयुष बडोनी (25) ने भी अच्छी निभायी। इसका असर यह रहा कि लखनऊ कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 176 का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे।
जेसन रॉय और वेंकटेश अय्यर ने लक्ष्य का पीछा करने के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR vs LSG) को शानदार शुरुआत दिलाई। जेसन रॉय ने सात चौके और एक छक्का लगाया और 28 गेंदों पर 45 रन कूट दिए। इसी तर्ज पर अय्यर ने 15 गेंदों पर 24 रन बनाए। दोनों ने मिलकर पावरप्ले में 61 रन कूट दिए। इसके बाद अगले 21 रन के भीतर केकेआर ने तीन विकेट गंवा दिए। क्रुणाल ने जेसन को फिरकी के जाल में फंसाया। कप्तान नीतीश राणा स्पिनर रवि बिशनोई के जाल में फंसे। वेंकटेश अय्यर को कृष्णप्पा गौतम ने अपना शिकार बनाया।
120 रन तक पहुंचते-पहुंचते केकेआर ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ 10(15) और आंद्रे रसेल 7(9) को भी चलता किया। शार्दुल ठाकुर तीन रन और सुनील नरेन एक रन बनाकर आउट हुए। रिंकू सिंह ने 19वें ओवर में 20 रन बनाकर उम्मीदें जगाई। इस बीच उन्होंने 27 गेंद में अपना अर्धशतक भी पूरा किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। अंत में कोलकाता का टीम 175 रन ही बना सकी और एक रन से मैच हार गई। रिंकू सिंह 33 गेंद में 67 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए। क्रुणाल पांड्या और कृष्णप्पा गौतम को एक-एक विकेट मिला।