कितने पैसे बचे हैं हर टीम के पास ऑक्शन से पहले | 10 team k paas kitne pase bache hai Auction se Pehele

बहुत सी टीम ने अपने चार रिटेंशन प्लेयर चुन लिया है लेकिन कुछ टीम है जिन्होंने प्लेयर रिटेन नहीं किए और ऑक्शन के लिए पैसे बचा कर रखे हैं

आईपीएल ऑक्शन से पहले आईपीएल अहमदाबाद और आईपीएल लखनऊ को अपने 3310 प्लेयर्स डिक्लेअर करने थे.

दोनों ही टीम ने अपने तीन रिटेंड प्लेयर्स चुन लिया है हार्दिक पंड्या अहमदाबाद को लीड करेंगे और केएल राहुल लखनऊ की टीम को कप्तानी देंगे. 

 उसके आलावा राशिद खान और शुभ्मन गिल शामिल होंगे अहमदाबाद की टीम में और केएल राहुल का साथ देंगे मार्कस स्टोइनिस ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर और रवि बिश्नोई जो कि अच्छे इंडियन स्पिनर है.

जोगी प्लेयर अभी सिलेक्ट नहीं हुआ है उन्हें खुद को  लिस्ट करने का मौका दिया जाएगा

 इस साल का आईपीएल ऑक्शन जो कि 12 और 13 फरवरी बेंगलुरु में तय है सबसे बड़ा ऑप्शन होगा क्योंकि दोनों ही टीम को कम से कम 20 नए प्लेयर खरीदने पड़ेंगे.

  इसी कारण ऑक्शन प्राइस बेस्ट प्राइस प्लेयर्स की भी बढ़ी हुई रहेगी.

 इतना ही नहीं 2 नई टीम के अलावा सारी टीम जो है वह सफल होने वाली है यानी कि बदलने वाली है,  इसीलिए बाकी पुरानी टीम को भी उतनी ही ध्यान से अपने नए  प्लेयर का चुनाव करना पड़ेगा.

आईपीएल ऑक्शन से पहले पुरानी टीम को 4 प्लेयर रिटेन करने का ऑप्शन दिया गया था

लखनऊ की टीम ने केएल राहुल को आईपीएल हिस्ट्री का दूसरा प्लेयर बनाया है जो सबसे महंगा बिका है.

केएल राहुल को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 17 करोड़ में खरीदा है इसके पहले विराट कोहली को 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने ऑक्शन से पहले 17 करोड़ में खरीदा था.

 इसीलिए केएल राहुल जॉइंट हाईएस्ट पैड प्लेयर बने हैं आईपीएल के अब तक के.

 आईपीएल के ऑप्शन में हर एक टीम को एक बजट दिया जाता है उसको यह लोग पर्स बुलाते हैं.

वह पर एक बजट होता है जोकि 90 करोड़ का होता है हर टीम को दिया गया होता है.   उसी बजट में से हर टीम को  अपने पूरे टीम को खरीदना पड़ता है इतना ही नहीं जो रिटेन प्लेयर्स होते हैं और जो नए प्लेयर्स होते हैं दोनों को उसी बजट में से खरीदना पड़ता है.

Team K Paas Kitne Pase Bache Hai Auction Se Pehele

लखनऊ ने अपने 3 रिटेन प्लेयर खरीदने के बाद उनके पर्स में बचते हैं 58  करोड़. 

उसी के साथ अहमदाबाद ने अपने 3 प्लेयर खरीदने के बाद में उनके पास बचते हैं 52 करोड.

पुरानी जो टीम है उनको 4 प्लेयर रिटेन करने की  परमिशन थी.  कुछ टीम ने अपने मेन प्लेयर खरीद लिए जैसे कि मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को रिटेन किया है और कायरन पोलार्ड को और जसप्रीत बुमराह को.

 उसी के साथ कुछ टीम जो है उन्होंने पूरी टीम नया बनाने का फैसला लिया है इसीलिए उन्होंने एक या दो ही प्लेयर रिटेन किए है जैसे कि पंजाब

कौन सी टीम के पास कितने पैसे बचे हैं अपने पर्स में नीचे टेबल में दिया गया है

1. Delhi Capitals – INR 47.5 crore 

2. Chennai Super Kings – INR 48 crore 

3. Royal Challengers Bangalore – INR 57 crore

4. Kolkata Knight Riders – INR 48 crore 

5. Mumbai Indians – INR 48 crore 

6. Punjab Kings – INR 72 crore 

7. Rajasthan Royals – INR 62 crore 

8. Sunrisers Hyderabad – INR 68 crore 

9. Lunckow – INR 58 crore 

10. Ahmedabd – INR 52 crore

Leave a Comment