IPL 2022 एक अनोखा मज़ा रहने वाला है. IPL अमदाबाद की जो टीम है उन्होंने बहुत कशमकश करके आईपीएल के अंदर भाग लिया है.
क्योंकि IPL अमदाबाद पर रोक लगा दी गई थी क्योंकि उनकी कंपनी शायद बैटिंग के कंपनी में इन्वेस्टमेंट कर रही थी. लेकिन बीसीसीआई के पैनल ने इस आरोप को खारिज कर दिया था और आईपीएल Ahmedabad की टीम को प्लेयर्स रिटेन और ऑक्शन के लिए तैयार बता दिया.
उसी के चलते अहमदाबाद की टीम ने अपने कोच की सिलेक्शन कर ली है.
Kaun Hai Ahmedabad ka Coach?
आशीष नेहरा जोकि इंडिया के भी प्लेयर रह चुके हैं और फास्ट बॉलर थे वह अहमदाबाद की टीम के हेड कोच रहेंगे.
उनका साथ देंगे विक्रम सोलंकी जो कि इंग्लैंड के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ओपनर रह चुके हैं. वह बतौर डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के तौर पर अहमदाबाद टीम को मदद करेंगे.
इतना ही नहीं इंडिया को जिसको सिने वर्ल्ड कप दिलाया था जिनका नाम है गैरी कर्स्टन वह अहमदाबाद आईपीएल फ्रेंचाइजी के मेंटर के तौर पर काम करेंगे यानी कि मार्गदर्शक. यह अभी कुछ ही दिनों में लेटर के द्वारा बता दिया जाएगा और कंफर्म कर दिया जाएगा.
पहली अपडेट में गैरी कर्स्टन को कुछ बताया जा रहा था लेकिन वह बतौर मेंटर के सिलेक्ट हुए है
आशीष नेहरा पूरी टीम के कोच रहने वाले हैं और IPL टीम के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार भी रहने वाले हैं उसके अलावा विक्रम सोलंकी जो डायरेक्टर के तौर पर लिए गए हैं वह बैटिंग मेंटरशिप और बैटिंग कोच के तौर पर भी काम करेंगे.
विक्रम सोलंकी और आशीष नेहरा की अगर बात करें तो वह दोनों एक दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं इतना ही नहीं वह आईपीएल के अंदर भी जब भी कोच थे एक दूसरे के साथ अच्छी बातचीत बनाई रखी है.
आईपीएल लखनऊ का अभी हाल ही में कुछ तय हुआ है
जैसा कि हमने कहा कि बीसीसीआई ने अभी तक अहमदाबाद की टीम को पूरी तरह से हरी झंडी नहीं दिखाई है सिर्फ उनके ऊपर का आरोप हटाया है यह बहुत ही जलते हो जाएगा और
IPL अमदाबाद के जो मैनेजर है वह यह सब चीजें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा अनाउंस कर देंगे.
आशीष नेहरा ने यह भी कहा है कि वह कोचिंग से हमेशा दूर रहे हैं क्योंकि उन्हें हमेशा टीम का हेड कोच बनना था और इसीलिए उन्होंने अहमदाबाद का कोच बनने का तरीका है.
आशीष नेहरा का मानना है कि अगर कोई टीम को ऊंचाइयों तक ले कर जाना है तो उसे सिर्फ एक इंसान लेकर जा सकता है और बहुत से लोगों का अनुभव काम आ सकता है.
इसीलिए वो टीम को अकेले हेड कोच के तौर पर मार्गदर्शन करना चाहते है.