आईपीएल लोकेशन शिफ्ट होगा | Kaha Hoga Ipl 2022

Covid का कहर जो है वह खत्म होता नजर आ ही नहीं रहा है.
2021 के आईपीएल को भी कोविड-19 वजह से ही बीच में से टांग दिया गया था.

ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने पहले आईपीएल पूरा इंडिया में ही करने का तय किया था लेकिन अभी कोविड-19 की वजह से उन्होंने एक डिसीजन लिया था कि सिर्फ महाराष्ट्र में ही पूरा आईपीएल करने का प्लान करेंगे

लेकिन उसके भी पूरे होने के कुछ आसार नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि हमेशा मुंबई जो है नागपुर जो है वह कोविड-19 केसेस में आगे रहे हैं
इसीलिए अभी उनकी बातचीत इस चीज को लेकर शुरू हुई है कि इस साल का जो आई पी एल 2022 का एडिशन है वह साउथ अफ्रीका या श्रीलंका में किया जाना चाहिए

आईपीएल जो है वह हमेशा गर्मी की छुट्टियों में शुरू हो जाता है और स्कूल चालू होने से पहले खत्म हो जाता है
लेकिन पिछले एक-दो सालों में कोविड-19 से बहुत-सा जो शेड्यूल है वह आगे पीछे हो रहा है

Kaha Hoga Ipl 2022

साउथ अफ्रीका को इसी लिए चुना जा रहा है क्योंकि टीम इंडिया भी फिलहाल साउथ अफ्रीका में सीरीज खेल रही है और कुछ ओडीआई भी बाकी है

रिपोर्ट के हिसाब से साउथ अफ्रीका का जो क्रिकेट एसोसिएशन है उन्होंने काफी अच्छी अरेंजमेंट का वादा किया है और इसके पहले भी साउथ अफ्रीका T20 लीग 2009 में प्रस्तुत किया था क्योंकि इंडिया में उस वक्त इलेक्शन होने वाले थे

उसके अलावा एक रिपोर्ट में कहां गया है, कि बीसीसीआई अपना इस साल का आईपीएल एडिशन पूरा करने के लिए श्रीलंका के साथ भी बातचीत कर सकती है.

इसका कारण है, आईपीएल का यह जो सीजन है वह सबसे बड़ा सीजन रहने वाला है क्योंकि इसमें दो नई टीम आईपीएल अहमदाबाद और आईपीएल लखनऊ में एंट्री ली है
इतना ही नहीं मैचेस भी दुगने हो जाएंगे यानी कि नए मैचेस जुड़ जाएंगी हमेशा 14 मैच खेलने का मौका मिलता है हर एक टीम को

बीसीसीआई का यह कहना है कि हमेशा हम एक ही देश पर निर्भर नहीं कर सकते हैं इसीलिए उन्होंने UAE इस वक्त ऑप्शन में नहीं रखा है

और वह साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ बातचीत करने की कोशिश शुरू करेंगे

Leave a Comment