Johnson Charles Joins KKR: आईपीएल 2023 में आधे से भी ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों के बाद सभी टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। लेकिन आधे सीजन के खत्म हो जाने के बाद भी केकेआर की टीम वापसी की तलाश में नजर आ रही है। टीम के लिए कई स्टार खिलाड़ी इंजरी के कारण टीम के बाहर हैं। वहीं कुछ खिलाड़ियों ने बीच सीजन ही अपने निजी कारणों की वजह से टीम का साथ छोड़ दिया है। इन खिलाड़ियों में लिटन दास का भी नाम शामिल है।
KKR की टीम से जुड़े Johnson Charles
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के बाकी बचे सत्र के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) की जगह जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) को अपनी टीम में शामिल किया है। लिटन दास पिछले सप्ताह पारिवारिक कारणों से बांग्लादेश लौट गए थे। इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को केकेआर ने पिछले साल उनके आधार मूल्य 50 लाख रुपए में खरीदा था। केकेआर ने उन्हें केवल एक मैच में अंतिम एकादश में रखा और उसके बाद बाहर कर दिया था।
जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम के सदस्य भी थे। वो टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के बाद वापसी करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं। चार्ल्स ने 2022 में 6 साल 8 दिन बाद वेस्टइंडीज की टी20 टीम में वापसी की थी। लंबे इंतजार के बाद टी20 में वापसी करने के बाद उन्होंने इस साल मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेडन शतक भी ठोका था।
34 साल के जॉनसन चार्ल्स ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर बल्ले से तबाही मचाई थी। चार्ल्स ने महज 39 गेंदों पर इस टी20 मैच में शतक ठोक दिया था। जॉनसन चार्ल्स की करियर की बात की जाए तो वो वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और उन्होंने अब तक 41 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 971 रन बनाए हैं। उन्होंने कुल 224 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम पर 5600 से अधिक रन दर्ज हैं। वह 50 लाख रुपए के बेस प्राइज में केकेआर से जुड़ने जा रहे हैं।