Jasprit Bumrah And Jofra Archer: आईपीएल को पांच बार की चैंपियन टीम रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का पिछला सीजन बेहद खराब रहा था। आईपीएल का पिछला सीजन मुंबई इंडियंस के लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली MI पलटन की टीम पिछले साल आईपीएल के अंकतालिका में सबसे निचले स्थान यानी 10वें स्थान पर मौजूद थी।
हमेशा बैलेंस टीम बनाने वाली मुंबई इंडियंस पिछले सीजन बल्लेबाज़ी के साथसाथ गेंदबाजी में भी कमजोर नजर आई थी।पीछले सीजन में फिर भी मुंबई इंडियंस के पास जसप्रीत बुमराह मौजूद थे लेकिन इस सीजन चोटिल होने के चलते वह अपनी टीम की तरफ से खेलते हुए नही दिखाई देंगे। आपको बता दें की भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल होने के कारण पिछले लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं।
जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में न्यूजीलैंड जाकर अपनी पीठ की सर्जरी भी करवाई थी, जिस वजह से वह इस साल के आईपीएल में खेलते हुए नजर नही आयेंगे। हालांकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के विकल्प में जोफ्रा आर्चर मुंबई इंडियंस की टीम में मौजूद रहेंगे। हालांकि मुंबई इंडियंस के फैंस जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर को एक साथ बॉलिंग करते देखने के लिए इस साल के आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब उनकी ये ख्वाहिश पूरी नही हो पाएगी।
लंबे समय के बाद दिखाई दिए Jasprit Bumrah
जब से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की सर्जरी हुई थी तब से वह गायब नजर आ रहे थे। ना तो वह सोशल मीडिया पर एक्टिव थे और न ही वह कही दिख रहे थे। उन्हें देखने के लिए भारतीय फंस की आंखे तरस गई थी। लेकिन सर्जरी के बाद फैंस को उनकी पहली झलक कल दिखी थी। दरअसल कल वह महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मैच देखने आए थे या हम ये भी कह सकते है की कल वह फाइनल में अपने टीम मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने आए थे।
दरअसल मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और जसप्रीत बुमराह एक साथ नजर आ रहे हैं। मुंबई फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर इन दोनो के चैट का वीडियो अपलोड किया और इस पोस्ट को कैप्शन दिया, “रफ़्तार” जिसका मतलब गति। भारतीय टीम और मुंबई इंडियन्स के प्रशंसकों को बुमराह और आर्चर की बातचीत का यह वीडियो देखकर बहुत खुशी मिली।
लोगो ने कमेंट्स में जसप्रीत बुमराह के जल्दी ठीक होने की कामना भी की। आपको बता दें मुंबई इंडियंस अपने आईपीएल 2023 अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चिन्नास्वामी
स्टेडियम से करेगी।