केकेआर ने खेला बड़ा दांव, श्रेयस अय्यर की जगह इस विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में किया शामिल।

KKR Signs Jason Roy: आईपीएल 2023 से केकेआर के रेगुलर कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस सीजन से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। श्रेयस अय्यर की जगह इस बार कप्तानी का जिम्मा नीतीश राणा संभाल रहे हैं। लेकिन इसी बीच अब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने बड़ा दाव खेलते दुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज की टीम में एंट्री कराई है। इंग्लैंड के जेसन रॉय (Jason Roy) के कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ जुड़ने के बाद टीम काफी मजबूत हो गई है।

इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा है कि, “कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के लिए जेसन रॉय को अपनी टीम में शामिल किया है। उन्हें 2.8 करोड़ रुपए की कीमत में टीम में जगह दी गई है। श्रेयस अय्यर अपनी पीठ की चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और शाकिब अल हसन ने भी अपनी अनुपस्थिति को लेकर जानकारी दे दी है।”

Also Read: गुजरात टाइटंस की जीत से IPL Points Table मे हुआ बड़ा बदलाव, जानें कौन सी टीम कहां है।

KKR ने Jason Roy को इतने रूपए में खरीदा

केकेआर ने खेला बड़ा दांव, श्रेयस अय्यर की जगह इस विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में किया शामिल।

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को बेस प्राइज से 2.8 करोड़ रुपए ज्यादा में खरीदा है। आईपीएल (IPL) में उनका बेस प्राइज 1.50 करोड़ रुपए थे। कोलकाता ने उनको 2.80 करोड़ रुपए में खरीदकर टीम में शामिल किया है। इससे पहले 32 साल के जेसन रॉय सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल चुके हैं।

KKR Signs Jason Roy

आपको बता दें की साल 2017 मेंजेसन रॉय पहली बार आईपीएल खेला था और अबतक इस टूर्नामेंट में जेसन रॉय ने 13 मैचों में 29.90 की औसत से 329 रन बनाए हैं। इस दौरान रॉय का स्ट्राइक रेट 129 से ज्यादा का है। आपको बता दें की हाल ही में जेसन रॉय (Jason Roy) ने पाकिस्तान सुपर लीग में बल्ले से जमकर तबाही मचाई थी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हुए महज 63 गेंदों में 145 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इंग्लिश ओपनर ने महज 44 गेंदों में शतक जमाया था।

Leave a Comment