26 मार्च से यानी की मार्च के आखिरी हफ्ते से शुरू होने वाला है आईपीएल उसके स्केड्यूल का बेसब्री से किया जा रहा है इंतजार
आज ऑफीशियल आईपीएल स्केड्यूल 2022 रिलीज होने वाला है
UPDATE IPL SCHEDULE 2022
कुल मिलाकर 70 लीग मैच होंगी और चार प्लेऑफ मैच होंगी ये पूरी मैच खेले जाएंगे 65 दिन के भीतर
आईपीएल का 15 वां सीज़न होगा 2022 का जो कि 26 मार्च को शुरू होने वाला है वानखेड़े स्टेडियम में और मैच होगी चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में
27 मार्च को लीक की दो गेम वाला दिन शुरू हो जाएगा जो कि ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होगा जिसमें दिल्ली कैपिटल्स खेलेंगे मुंबई इंडियंस के साथ में और डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स खेलेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ में रात को
मुंबई क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम जो है पूना में वो अपना पहला गेम 29 मार्च को शुरू करेंगे और वो मैच होगी सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच में
कुल मिलाकर 20 मैच एस वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल में खेली जाएंगी 15 मैचेस ब्रेबोर्न स्टेडियम और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम पुणे में खेली जाएगी
कुल मिलाकर 1 दिन में दो मैचेस जो होंगी वैसे 12 दिन होंगे यानी की टोटल 24 मैच होंगी दोपहर की मैच जो हैवो 3:30 बजे शुरू होगी और रात की मैच जो है वो शाम 7.5 को शुरू होगी
लीग की जो फाइनल मैच होगी वो होगी सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच में 22 मई को वानखेड़े स्टेडियम में
प्लेऑफ यानी की जो टीम सब को हराकर प्लेऑफ के लिए बच जाती है वो टीम का जो शेड्यूल है वो 29 मई को अनाउंस किया जाएगा बाद में
आईपीएल की बाकी सारी तैयारियां हो चुकी है सारे प्लेयर्स को 8 मार्च को मुंबई में हाजिर होने को कहा गया है और 14 मार्च से ट्रेनिंग और प्रैक्टिस सेशन शुरू होने वाला है
8 मार्च से लेकर 14 मार्च के बीच सारे प्लेयर्स को कोरेनटिन रखा जाएगा तीन से पांच दिनों तक और रोज़ आरटीपीसीआर टेस्ट और बाकी के कोविड संबंध के टेस्ट किए जाएंगे
आज संडे को आईपीएल स्केड्यूल रिलीज होने वाला है ऐसा माना जा रहा है और आईपीएल 2022 का जो पहला गेम है वो चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेज़ नाइट राइडर्स कोलकाता इनके साथ होने की संभावना है
फॉलो करे ipllive20.com आईपीएल 2022 के ड्यूल के लिए
स्टेडियम की अगर बात करें तो महाराष्ट्र गवर्नमेंट के बीच में और मुंबई क्रिकेट असोसिएशन और बीसीसीआई के बीच में मीटिंग होने के बाद ये तय हुआ है कि 25% लोगों को स्टेडियम में अलाउ किया जा सकता है.
कोविद को मध्य नजर रखते हुए ये डिसीजन लिया गया है लेकिन अगर कोविड कम होता है या केसेस कम हो जाते हैं तो क्षमता जो है 25 से ज्यादा करने की अनुमति भी मिल सकती है इस साल का आईपीएल 2022 पूरी तरह से मुंबई में होने वाला है इतना ही नहीं ट्रेनिंग के लिए पांच अलग अलग ग्राउंड्स और स्टेडियम जो है वो मुंबई में ही चुने गए हैं.
अभी जो स्केड्यूल रिलीज होता है वो वो सिर्फ बिग मैच के लिए अनाउंस होगा और बाकी जो है बाद में अनाउंस किया जाएगा बीसीसीआई का ऐसा मानना है कि जो प्लेऑफ की मैचेस है वो अहमदाबाद मैं करने की संभावना हो सकती है और उनकी पूरी कोशीश रहेंगी कि वो अहमदाबाद में हो