IPL 2022 में 2 नई टीम आ जाने से बहुत कुछ बदलने वाला है. इतना ही नहीं IPL अहमदाबाद और IPL लखनऊ को 3 प्लेयर चुने का यानी कि प्लेयर्स retain करने का चांस दिया गया था.
उनके प्लेयर्स जो है उन्होंने सिलेक्ट कर लिया है. अब देखते हैं वह कप्तान कैसे बनाते हैं,
और ऑप्शन में कैसे खरीदते हैं.
खैर वह तो बात की बात है लेकिन पहले देखते हैं कि कप्तानी के लिए किसे चुना जा रहा है . Retain किए गए प्लेयर्स में ऐसे माना जा रहा है कि K L राहुल जो कि किंग्स इलेवन पंजाब के कैप्टन रह चुके थे उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने रिटेन नहीं किया है.
IPL Lucknow Captain?
तो यह देखने में आ रहा है कि केएल राहुल लखनऊ IPL 2022 के कैप्टन हो सकते हैं. .
उसके अलावा दो और जो प्लेयर है वह है राशिद खान और ईशान किशन भी शायद लखनऊ में खेलते हुए नजर आएंगे राशिद खान एक बहुत बढ़िया बॉलर है और इशान किशन ने 2021 में मुंबई के लिए काफी अच्छी बैटिंग की थी.
आपको यह बता दे कि K L राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब जो है वह Retain कर रहे थे लेकिन वह खुद किंग्स इलेवन पंजाब से अलग हो गए.
उसके अलावा 25 दिसंबर डेडलाइन है यानी की आखिरी तारीख है IPL अमदाबाद और IPL लखनऊ को अपने तीन प्लेयर्स चुनने के लिए जो बाकी टीमों ने चुन लिए है.