IPL 2022 ऑक्शन प्लेयर लिस्ट | IPL Auction Player list Kab Aayegi

BCCI बड़े जोरों शोरों से IPL2022 की तैयारी कर रही है. दो नई टीम से अहमदाबाद आईपीएल और आईपीएल लखनऊ इनकी वजह से काम और भी बढ़ गया है.

ऐसा पता चला है कि बीसीसीआई | BCCI की जो गवर्निंग काउंसिल है वह जल्द ही टीम मेंबर्स के नाम याने की ऑक्शन में आने वाले प्लेयर्स के नाम रिलीज करने वाली है.

आपको बता दें कि आई पी एल 2022 का Auction जो है वह 12 और 13 फरवरी को तय किया गया है. ऑक्शन की जगह फिलहाल बेंगलुरु बताई जा रही है.

लेकिन शायद कोविड-19; वह जगह बदल सकती है. इस पर कोई भी ऑफिशल अपडेट नहीं आई है अब तक.

प्लेयर्स को खुद का नाम ऑक्शन लिस्ट में सबमिट करने की तारीख या आखिरी तारीख भी जल्द ही BCCI रिलीज करने वाली है.

बीसीसीआई ने सारे क्रिकेट बोर्ड को नोटिस भेज दी है कि वह अपने प्लेयर्स की याचिका जो है वह जल्द से जल्द दायर कर दें.

अभी तक कोई पुख्ता तारीख जो है वह डिक्लेअर नहीं हुई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ऑक्शन के लिए प्लेयर की लिस्ट जनवरी के दूसरे हफ्ते में याने की 15 जनवरी तक आ जानी चाहिए.

IPL Auction Player list Kab Aayegi

ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 | IPL Mega Auction में BCCI लगभग 1000 प्लेयर को अनुमति देने वाली है. फिलहाल के लिए सारे बोर्ड और स्टेट क्रिकेट बोर्ड को बताया गया है कि जनवरी 17 से पहले सब प्लेयर्स की लिस्ट आ जानी चाहिए.

लेकिन हजार प्लेयर के बीच में ढाई सौ प्लेयर जो है वह सिलेक्ट नहीं हो पाएंगे. यह तो तभी पता चलेगा जब ऑक्शन के रूल्स और रेगुलेशंस ऑक्शन के दिन डिक्लेअर किए जाएंगे.

वैसे तो  ऑक्शन जो है वह जनवरी के महीने में ही होने वाला था.  लेकिन सीवीसी अहमदावाद के ऊपर से लगने के वजह से और उनकी कार्यवाही पूरी होने तक वक्त चाहिए था इसीलिए उनको आगे धकेल दिया गया.

 आपको बता दें कि सीवीसी अहमदावाद जोकि अहमदाबाद आईपीएल टीम की ओनर है उनके ऊपर बैटिंग की कंपनी में इन्वेस्टमेंट करने का आरोप लगाया गया था.  वह आरोप खारिज कर दिया गया है क्योंकि जिस कंपनी में इन्वेस्टमेंट की है वह क्रिकेट में बैटिंग करती ही नहीं है उसके अलावा वह कंपनी इंडिया में रजिस्टर्ड भी नहीं है और उसे इंडिया में बिजनेस करने के लिए अनुमति भी नहीं है. 

वेब स्टोरी के माध्यम में  पढ़ें

Leave a Comment