Hardik Pandya On Sai Sudarshan: आईपीएल 2023 में मंगलवार रात दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात (DC vs GT) टाइटंस के बीच एक रोमांचक टी20 मुकाबला देखने को मिला। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए सीजन के इस आठवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। ये गुजरात टाइटंस की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत साबित हुई।
इस जीत के सबसे बड़े हीरो गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज बी साई सुदर्शन रहे। मैन ऑफ द मैच साई सुदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 48 गेंदों में 62 रनों की नाबाद पारी खेली जिसको मदद से गत चैम्पियन गुजरात ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी कैप्टंसी स्टाइल के बारे में बात की और उन्होंने टीम के लिए टॉप ऑर्डर में खेलने वाले साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) के बारे में बड़ी भविष्यवाणी की।
Also Read: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में कौन है सबसे आगे, देखें टॉप-5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट।
Hardik Pandya ने Sai Sudharsan को लेकर क्या कहा
मैच जीतने के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा, “हमने पावरप्ले में 15-20 रन ज्यादा दिए। गेंदबाजों ने जिस तरह से वापसी की वह लाजवाब था। मैं कुछ और सोचने के बजाय अपने फैसले का समर्थन करना पसंद करता हूं। हम लड़कों को वहां आनंद लेने के लिए कहते हैं। यह आपको सही निर्णय लेने में मदद करता है। वह (Sai Sudharsan) शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। इसके लिए सपोर्ट स्टाफ को भी श्रेय उन्हें भी बराबर श्रेय जाता है।”
शानदार जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने साई सुदर्शन (Hardik Pandya On Sai Sudharsan) की जमकर तारीफ करते हुए कहा, “उसने पिछले 15 दिनों में बल्लेबाजी का जितना अभ्यास किया है, जो भी नतीजा आप देख रहे हैं वो उसकी मेहनत ही है। अगर मैं गलत नहीं हूं, तो आगे दो साल में वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए कुछ बड़ा करेगा और फिर भारतीय क्रिकेट के लिए भी।”