GT vs MI Qualifier 2 Highlights 2023: आईपीएल 2023 अपने फाइनल मुकाबले तक पहुंच गया है। क्वालीफायर 2 मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस (GT vs MI) को हराकर लगातार अपने दूसरे फाइनल में जगह बना ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात ने 62 रन से जीत हासिल की। बारिश से प्रभावित मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 233 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 18.2 ओवर में 171 रन पर सिमट गई।
कैसा रहा GT vs MI का मैच
गुजरात ने इतना बड़ा स्कोर बनाया, तो उसके लिए पूरी तरह से गुजरात के ओपनर शुभमन गिल (129 रन, 60 गेंद,7 चौके, 10 छक्के) की आतिशी पारी का ही कमाल रहा, जिसे आने वाले समय में लंबे समय तक याद किया जाएगा। गुजरात की तेज़ शुरुआत के बीच उसका पहला विकेट ऋद्धिमान साहा (18) जल्द ही गिर गया था, लेकिन उसके बाद पूरी तरह से शुभमन गिल ने मैदान पर कब्जा कर लिया, तो साई सुदर्शन (43 गेंद) और कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 28 रन) ने भी रनों की बहती गंगा में अच्छे हाथ दिखाए और नतीजा यह रहा कि गुजरात ने कोटे के सिर्फ 20 ओवरों में ही 3 विकेट खोकर 233 का स्कोर खड़ा कर दिया।
मुंबई इंडियंस (GT vs MI) की बल्लेबाजी की बात करें, तो सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो सिक्स शामिल रहे। हालांकि गिल के आगे सूर्या की यह पारी फीकी नजर आई। सूर्या के अलावा तिलक वर्मा ने पांच चौके और तीन छक्के की मदद से सिर्फ 14 गेंदों पर 43 रनों का योगदान दिया, जबकि कैमरन ग्रीन ने 30 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मुंबई के बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। गुजरात टाइटन्स की ओर से तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 2.2 ओवरों में 10 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। वहीं मोहम्मद शमी और राशिद खान को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं।
गुजरात टाइटंस के लिए यह दूसरा सीजन है और टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। पिछले सीजन में टीम ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था। इस बार फिर से टीम फाइनल में आ गई है। अपने पहले दोनों सीजन के फाइनल खेलने वाली भी यह पहली टीम बन गई है। गुजरात टाइटंस की टीम अपना खिताब बचाने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर रविवार को उतरेगी। सीएसके का वो रिकॉर्ड 10वां फाइनल मुकाबला होगा।