सब कोई पता है कि अहमदाबाद लखनऊ की टीम में आ जाने की वजह से आईपीएल 2022 में बहुत बड़ी छलांग लगने वाली है 2022 में. 2021 का सीजन कुछ लोगों के अच्छा था और कुछ लोगों के लिए काफी बुरा था लेकिन आईपीएल में इतना ज्यादा पैसा है और स्पॉन्सरशिप है कि प्लेयर्स को कोई ना कोई 32 ले ही लेती है.
उसके अलावा कुछ प्लेयर्स ऐसे हैं जिन्होंने खुद को बहुत अच्छी तरह से आईपीएल के लायक बनाया है.
और वैसे भी एक टीम कम से कम 15 से 20 प्लेयर खरीदनी है उस वजह से कोई प्लेयर अगर रिटर्न भी नहीं हुआ है, तभी भी वह दूसरी टीम में जाने का सोच सकता है .
हम लोग आज देखने वाले हैं पांच ऐसे प्लेयर जिनको उनके टीम ने रिटेन नहीं किया है उसके बावजूद वह मेगा ऑक्शन के लिए तैयार रहेंगे
सुरेश रैना
सुरेश रैना जोकि बहुत अच्छे प्लेयर रह चुके हैं सीएसके के लिए आईपीएल के पहले सीजन से लेकिन सीएसके की फ्रेंचाइजी नहीं अभी यह डिसाइड किया है कि वह उन्हें रिटर्न नहीं करेंगे.
ऐसा इसीलिए भी हो सकता है क्योंकि उनका आईपीएल का 2021 का सीजन काफी खराब रहा है और उसमें सेकंड हाफ में तो वहीं जोड़ रहे थे इसीलिए शायद यह डिसीजन हो सकता है.
सुरेश रैना की अगर बात की जाए तो वह काफी अच्छे खिलाड़ी रह चुके हैं उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ में 80 प्लस रन बनाए थे 25 गेंदों में 2014 में.
उनके नाम पर टोटल 5528 रन दर्ज है.
राणा की जो खासियत है वह बीच के आर्डर में बैटिंग करने की है जिसमें कि वह मैच का तख्ता पलट कर सकते हैं.
इसीलिए आईपीएल के मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई टीम ढूंढने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी.
अब वह कितने पैसे में जाएंगे या कितने रुपए में जाएंगे या उनकी कितनी भीड़ लगी कि यह कह पाना अभी मुश्किल है वह तो बिल के टाइम ही देखना पड़ेगा या ऑक्शन के टाइम हमें पता चल जाएगा.
क्रिस गेल
भाई इनको तो बताने की जरूरत है ही नहीं क्योंकि यह अकेले प्लेयर थे जिन्होंने पुणे के खिलाफ में 175 रन मारे थे. आरसीबी में इनका जो स्थान था वह हमेशा बहुत ऊंचा था और उन्होंने हमेशा डिलीवर भी किया है लेकिन यह कह पाना बहुत मुश्किल है कि उन्हें इस वक्त निकाल क्यों दिया है.
फिर से इसका कारण यही है कि 2021 का आईपीएल इन के लिए सबसे बुरा आईपीएल था पूरे आईपीएल के करियर में.
उनके सिक्सेस भी कुछ कम नहीं है और फोन भी कुछ कम नहीं है चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनके नाम पर 16 बड़े सिक्सेस दर्ज है.
लेकिन इतना सब होने के बावजूद आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने उन्हें छोड़ दिया है और रिटर्न नहीं किया है.
लेकिन अब देखने की बात यह है कि उन्हें कौन सी टीम खरीदनी है आईपीएल मेगा ऑप्शन में उनका क्या स्थान होता है
रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा पहले सीजन से ही कम ज्यादा रहे हैं लेकिन हमेशा परफॉर्म करते रहे हैं. कुछ बहुत उन्होंने तूफान बल्लेबाजी ऐसा कुछ दर्शाया नहीं है लेकिन भी टीम में उनका एक स्थान फिक्स था.
उनकी किस्मत तब चमकी थी जब 2014 में उन्हें ऑरेंज कैप नसीब हुई थी जिसमें उन्होंने केकेआर के लिए सेकंड टाइटल जीतने में मदद करी थी.
केकेआर के बाद में वो राजस्थान में मुंह में और कहीं और जगह पर हूं. अचरज की बात यह थी कि उन्हें सीएसके में खेलने का मौका मिला और सीएसके में भी जब वह गए तो उन्होंने अपनी बल्लेबाजी भी सुधारी अपना वजन भी कम किया और बहुत सारी चीजें बदल दी.
अचरज की बात यह थी कि उन्हें सीएसके में खेलने का मौका मिला और सीएसके में भी जब वह गए तो उन्होंने अपनी बल्लेबाजी भी सुधारी अपना वजन भी कम किया और बहुत सारी चीजें बदल दी.
जब से वह सीएसके में है उनका परफॉर्मेंस ही काफी अच्छा हो गया है लेकिन उसके बावजूद इसके ने पता नहीं कि उन्हें जाने के लिए कह दिया है.
रॉबिन उथप्पा जो बहुत ज्यादा सक्सेसफुल नहीं थे और कंप्लीट फेयर भी नहीं थे इन्हें मेगा ऑक्शन में कोई ना कोई टीम तो जरूर ले लेगी क्योंकि इनके पास एक्सपीरियंस है यह इंडियन टीम के लिए खेल चुके हैं.
और इंग्लैंड के खिलाफ इनकी वजह से एक कप भी जीता गया था.
सीएसके की 2021 की क्वार्टर फाइनल में रॉबिन उथप्पा ने 60 रन बनाए थे 44 गेंदों में और इस वजह से सीएसके क्वार्टर फाइनल जीतने में कामयाब नहीं पाई थी.
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक कभी भी एक बहुत ज्यादा सफल यह बवाल वाले खिलाड़ी नहीं रहे हैं. यह हमेशा इंडियन टीम में भी अंदर बाहर ही रहे हैं.
इनका फॉर्म ज्यादा अच्छा ना होने की वजह से यह भी लगभग छह आईपीएल की टीमों के साथ खेल चुके हैं.
एक वक्त तो इनका फॉर्म इतना गंदा था कि इन्हें गुजरात लायंस ने भी छोड़ दिया था.
उसके बाद कैसे तो भी इन्हें केकेआर की कप्तानी करने का मौका मिला लेकिन वह भी वह ठीक से निभा नहीं पाए और सीजन के बीच में ही योन मोरगन को कप्तानी सौंपने पड़ी.
इतना सब होने के बावजूद भी उन्हें एक अच्छा फिनिशर कहा जाता है क्योंकि वह जब आते हैं या ऑर्डर चेंज करते हैं खुद की बैटिंग की हर जगह पर वह खेल सकते हैं उनमें कुछ एक्स्ट्रा बात है एक अच्छे विकेटकीपर भी है वह और इस वजह से इन को एक नई टीम ढूंढना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा.
ऑक्शन में ऐसा हो सकता है कि इन्हें ज्यादा पैसे में नाथूला जाए लेकिन इन्हें टीम हासिल करना कुछ बड़ी बात नहीं होगी.
ईशान शर्मा
इशांत शर्मा इंडिया के लिए टेस्ट में अच्छे बॉलर साबित हुए हैं और वैसे भी इंडिया में हमेशा फास्ट बॉलर्स की कम ही रही है. लेकिन इशांत शर्मा का रिपीटेशन काफी अच्छा है और वह नई बॉल को स्विंग करा सकते हैं और बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं.
आईपीएल में इन्होंने भी 6 से 5 टीमें अलग-अलग बार अपना किस्मत अजमाया है. लेकिन यह कभी भी इतने ज्यादा सफल नहीं हो पाए.
आखिरी बार इन्हें दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए देखा गया था और उसमें उन्होंने सिर्फ तीन ही गेम खेलें और एक ही विकेट ली.
तो कारण यही हो सकता है उन्हें फ्रेंच में छोड़ दिया है.
आपने देखा होगा फास्ट बॉलर की हमेशा कमी होती है आईपीएल में क्योंकि अगर आपने मेन बॉलर्स ले लिए हैं आपके आपको एक बैकअप बॉलर्स भी लगते हैं उसमें इशांत शर्मा फिट बैठते हैं.
इसीलिए 2022 के आईपीएल सीजन में ईशांत शर्मा को जगह ढूंढा जाना मुश्किल नहीं होगा शायद उन्हें ऑक्शन में इनाम कब मिले लेकिन टीम जरूर मिल जाएगी