Faf Du Plessis Statement: आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का सफर समाप्त हो गया है। लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने इस टीम को 6 विकेट से मात दी। इस हार के साथ ही बैंगलोर का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। दअसल, गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 197 रन बनाए थे। इसके जवाब में शुभमन गिल के शतक के दम पर गुजरात टाइटंस ने यह मैच 19.1 ओवरों में ही जीत लिया।
आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी जिसके कारण कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) बेहद दुखी है। फाफ ने गुजरात टाइटंस से मिली हार के बाद बड़ा बयान दिया है। दरअसल, फाफ का मानना है कि उनकी टीम कमजूर थी जिस वजह से वह क्वालीफाई नहीं कर सकी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कप्तान फाफ ने बातचीत करते हुए आरसीबी की टीम को कमजोर बताया।
Faf Du Plessis ने क्या कहा
आरसीबी की ओर से सोमवार को सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में फाफ डु प्लेसी (Faf Du Plessis) ने कहा,‘मैं बहुत निराश हूं कि हमारा सीजन यहीं खत्म हो गया। अपने प्रदर्शन पर अगर हम ईमानदारी से नजर डालें तो हम प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक नहीं थे।’हम भाग्यशाली थे कि पूरे सीजन के दौरान कुछ शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। आप 14-15 मैचों में एक टीम के तौर पर या समग्र रूप से देखेंगे तो हमारा प्रदर्शन प्लेऑफ में पहुंचने के लायक नहीं था।”
गुजरात के खिलाफ विराट कोहली ने 101 रन बनाए। फिर गुजरात के लिए शुभमन गिल ने शतक बनाया। इस पर फाफ ने कहा कि, “इससे (हार) से दुख हो रहा है। हमने पूरी कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से जीत से दूर रह गए। ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म हमारे लिए सकारात्मक चीज रही। मेरी और कोहली की साझेदारी में निरंतरता रही। हमने लगभग हर मैच में अर्धशतकीय साझेदारी की। हमें अंत में अच्छा फिनिश टच को बेहतर करने की जरूत है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए यह शानदार सत्र रहा।”