आईपीएल 2022 दिल्ली कैपिटल्स फिर एक बार मुसीबत में | Delhi Capitals Problem me 

दिल्ली कैपिटल्स की टीम की अगर बात करें और टीम को देखा जाए तो वैसे तो बहुत मजबूत है लेकिन बहुत से प्लेयर जो है वो एक तो लेट आने वाले हैं आईपीएल में या तो इंजरी हो गई है या और किसी कारण नहीं आ पाएंगे 

इस वजह से दिल्ली कैपिटल्स को बहुत सारा सदमा सहन करना पड़ेगा और शुरुआती मैचेस जहाँ पर जीतना बहुत जरूरी होता है ताकि आखिरी में प्रेशर ना बने वहीं पर सारे प्लेयर्स मौजूद नहीं है 

  • दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ही तीन फॉरेन के प्लेयर्स के बिना होगी 
  • एक प्लेयर एन्जॉय हो गए हैं और पता नहीं लौटेंगे भी या नहीं 
  • आइए देखते हैं दिल्ली की कहानी अभी तक की 

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में दो नई टीम की एंट्री होने से कंपीटिशन जो है वो काफी बढ़ गई है नम्बर ऑफ मैचेस जो है वो भी बढ़ गए हैं 50 दिन का खेल अभी 62 दिन का हो गया है 

कुल मिलाकर 74 मैच खेली जाएंगी मार्च 26 से लेकर मई 29 तक और 10 टीम को दो टीम में बांटा गया है 

अब आईपीएल का जो वक्त है और लंबा हो जाने के कारण वो बहुत सारे इंटरनेशनल मैच सौर टूर्नामेंट के साथ जुड़ रहा है इस वजह से बहुत से इंटरनेशनल क्रिकेट प्लेयर्स जो है वो आई पी एल से एक तो बाहर हो रहे हैं या लेट जॉइन कर रहे हैं 

Delhi Capitals Problem me 

लेकिन दिक्कत की बात यह है सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स की जो तीन मुख्य प्लेयर हैं उनमें ही तीनो में प्रॉब्लम नजर आ रही है क्योंकि वह तीनों ही लेट जॉइन कर रहे हैं 

दिल्ली की अगर बात करें दिल्ली के स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर एप्रिल 6 के बाद ही दिल्ली कैपिटल्स को जॉइन करेंगे क्योंकि ये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पॉलिसी का भाग है 

क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ऐसा रूल है कि उनके देश की टीम अगर मैच खेल रही है तो कोई भी प्लेयर दूसरे लीग या प्राइवेट कॉन्ट्रैक्ट मैच नहीं खेल सकता है चाहे वो टीम में हो या ना हो 

पाकिस्तान के साथ टी 20 सीरीज है ऑस्ट्रेलिया की जो कि 5 अप्रैल तक खेली जाएगी उसके बावजूद वार्नर आईपीएल नहीं खेल सकते हैं ऊपर बताए गए नियम के हिसाब से और उसी के 7 अप्रैल छे के बाद ही वो अपनी क्वारंटीन टेस्ट पूरी करके 5 दिन का रेस्ट करके वापस दिल्ली को जॉइन कर सकते हैं 

मिशेल मार्श की अगर बात करें वो भी एप्रिल 6 को ही इंडिया आने वाले हैं उन्हें भी 3 दिन का कोरेंटाइन करना पड़ेगा और उसके बाद ही वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल सकते हैं 

ये जो दो प्लेयर है वो तो वापस भी आने वाले हैं लेकिन क्या आपको पता है दिल्ली कैपिटल्स के फास्ट बॉलर एनरिच नॉर्ट्जे जो है उन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद में एक भी मैच नहीं खेला है क्योंकि उनके हिप का इश्यू है 

नॉट जो है उनको बांग्लादेश के स्क्वाड के लिए भी सेलेक्ट नहीं किया गया है और इसलिए उनका दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच में खेलना अभी एक प्रश्नचिन्ह बन गया है 

दिल्ली कैपिटल्स के पास भले ही फॉरेन के प्लेयर्स ना हो इस समय खेलने के लिए 

लेकिन उनके पास तीन प्लेयर है जो इन तमाम प्लेयर के बदले खेल सकते हैं 

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बैट्समैन टिम सेइफर्ट है जो ओपनिंग बैट्समैन है टी 20 में वो पृथ्वी शॉ के साथ शुरू कर सकते हैं उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के केस भारत जो हैं वो नंबर तीन पर खेल सकते हैं और मनदीप सिंह जो है वो भी खेल सकते हैं उसके बाद न्यू ज़ीलैंड के ही बैट्समैन सीफर्ट जो है वो मिडल ऑर्डर में भी खेल सकते हैं और उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन दिया है 

दिल्ली कैपिटल्स के पास में ऑल राउंडर में ललित यादव और रिपल पटेल भी है 

Leave a Comment