IPL 2023 Orange Cap और Purple Cap List: आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 2023) में अब तक 7 मैच हो चुके हैं और इसी के साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप (Orange Cap और Purple Cap) की रेस भी शुरू हो चुकी है। इन दोनों रेस में भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपना दबदबा कायम रखा है। ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 के अंदर तीन भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं, जबकि पर्पल कैप की रेस में भी टॉप-5 खिलाड़ियों में से तीन भारतीय गेंदबाज का नाम शामिल है।
शॉन मार्श साल 2008 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए इसपर कब्जा करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। जबकि सचिन तेंदुलकर साल 2010 में इसे हासिल करने वाले पहले भारतीय बने थे। आईपीएल 2022 में ऑरेंज कैप इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Butler) के सिर पर सजेगी। कोरोना के बाद अपने पुराने रंग में आईपीएल नजर आएगा। ऐसे में इस बार किस खिलाड़ी के सिर पर ऑरेंज कैप और पर्पल कैप (Orange Cap और Purple Cap) सजेगी। यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा।
Also Read: RCB की टीम को लगा बड़ा झटका, पीछले सीजन का शतकवीर IPL 2023 से हुआ बाहर।
देखें Orange Cap और Purple Cap की लिस्ट
चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. दोनों मैचों में अर्धशतक बनाकर गायकवाड़ ने शानदार शुरूआत की है और इनके नाम 149 रन हैं। ऑरेंज कैप पर फिलहाल इनका ही कब्जा है। वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं LSG के काइल मायर्स हैं। मायर्स ने भी दोनों मैचों में अर्धशतक लगाते हुए कुल 126 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर और साई सुदर्शन ने अब टॉप 5 में एंट्री करते हुए विराट कोहली को बाहर कर दिया है।
पर्पल कैप कि लिस्ट में टॉप पर हैं दो मैचों में 8 विकेट लेने वाले LSG के मार्क वुड। उनके बाद दूसरे स्थान पर टक्कर दे रहे हैं उन्हीं की टीम के रवि बिश्नोई जिन्होंने 5 विकेट लिए हैं। कल राशिद खान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 3 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों की सूची में अपना नाम बना लिया है। वह 2 मैच में 5 विकेट लेकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर विराजमान हो गए है। लखनऊ के रवि बिश्नोई भी पांच विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं।