DC vs SRH Match Highlights: IPL 2023 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने दिल्ली की टीम को 9 रनों से हरा दिया। कल के हुए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखयाा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 198 रनों का विशाल टारगेट दिया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम छह विकेट पर 188 रन ही बना सकी।
कैसा DC vs SRH मैच का हाल
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहाड़ जैसा स्कोर दिल्ली कैपिटल्स के सामने खड़ा दिया। हैदराबद ने 20 ओवर में कुल 197/6 रन बनाए थे। हैदराबाद की टीम की तरफ से अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए वहीं हेनरिक क्लासेन ने 53 रन बनाए। वही दिल्ली की तरफ से मिचेल मार्श ने 4 विकेट चटकाए वहीं ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला।
सनराइजर्स हैदराबाद के 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब देखने को मिली। कप्तान डेविड वॉर्नर इस मैच में बिना खाता खोले दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद फिल सॉल्ट का साथ देने मैदान पर उतरे मिचेल मार्श ने आक्रामक तरीके से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। जिसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने मिलकर 6 ओवर खत्म होने पर टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 57 रनों तक पहुंचा दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की।
दिल्ली के लिए मैच में फिलिप साल्ट और मिचेल मार्श ने अर्धशतकीय पारी खेली। मार्श ने 63 और साल्ट ने 59 रन बनाए। साल्ट और मार्श ने टीम को पटरी पर तो ला दिया, लेकिन दिल्ली के मध्यक्रम ने एक बार फिर से निराश किया। मनीष पांडे एक, प्रियम गर्ग 12 और सरफराज खान नौ रन बनाकर आउट हुए। रिपल पटेल ने आठ गेंद पर नाबाद 11 रन बनाए। हैदराबाद के लिए मयंक मार्कंडे ने दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, टी नटराजन और अभिषेक शर्मा ने एक-एक सफलता अपने नाम की।