DC vs RCB Match Highlights: आईपीएल 2023 के 50वें मैच में कल दिल्ली कैपिटल्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) की टीम थी। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली की टीम ने आरसीबी को 7 विकेट से मात दी। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम ने सिर्फ 16.3 ओवर्स में टारगेट को चेज कर लिया।
कैसा रहा DC vs RCB मैच का हाल
पहले बैटिंग चुनने के बाद विराट कोहली (55) और फैफ डु प्लेसी (45) ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई। जब लग रहा था कि कोहली घरेलू मैदान पर एक बड़ी पारी खेलने जा रहे हैं, तो वह आउट हो गए, तो फैफ भी पारी को लंबा नहीं खींच सके। मैक्सवेल (0) पहली ही गेंद पर चलते बने। इसके बाद क्रीज पर आए महिपाल लोमनोर (54) ने एक छोर पर तेज बल्लेबाजी की और यह इस युवा का ही अच्छा प्रयास रहा कि आरसीबी ने कोटे के ओवरों में 4 विकेट खोकर 181 का स्कोर खड़ा किया।
182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RCB) की शुरुआत तेज रही। डेविड वार्नर और फिलिप साल्ट ने आते ही तेजी से रन बनाना शुरू किया। पावरप्ले के आखिरी ओवर में दिल्ली का पहला विकेट गिरा। कप्तान डेविड वॉर्नर 14 गेंदों पर 22 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने। फाफ ने वॉर्नर का कैच लपका। इसके बाद मिचेल मार्श और साल्ट के बीच दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई। 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा। मार्श ने 17 गेंदों पर 26 रन बनाए।
16वें ओवर की तीसरी गेंद पर दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा। शानदार बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट को कर्ण शर्मा ने बोल्ड किया दिल्ली के इस मैच में फिलिप साल्ट ने मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने 45 गेंद पर 87 रन की पारी खेली। इस दौरान आठ चौके और छह छक्के लगाए। रिले रूसो ने 22 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 26 और डेविड वॉर्नर ने 22 रन का योगदान दिया। अक्षर पटेल ने नाबाद आठ रन बनाए। जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, हर्षल पेटल को एक-एक सफलता मिली।