DC vs KKR: IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच खेला गया मैच भी आखिरी ओवर्स में जाकर फंस गया। एकबार तो ऐसा लग रहा था कि यह मैच दिल्ली की टीम आसानी से जीत लेगी, पर कोलकाता के स्पिन गेंदबाजों में आखिरी के ओवर्स में कसी हुई गेंदबाजी कर दी। खैर गिरते-पड़ते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली। दिल्ली ने इस मैच को 4 विकेट से अपने नाम किया।
क्या रहा DC vs KKR मैच का हाल
कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (DC vs KKR) के बीच गुरुवार को दिल्ली में खेले गए मुकाबले में कोलकाता की टीम रन बनाने के लिए हांफती नजर आई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 127 रन बनाए थे। जिसमे जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा रनो का योगदान दिया था। उन्होंने 39 गेंदों में 43 रन और आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों में 38 रन की नाबाद पारी खेली थी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली (DC vs KKR) की टीम एक वक्त आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी। डेविड वॉर्नर 57 रन बनाकर आउट हुए थे। हालांकि, इसके बाद लगातार नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और कोलकाता ने मैच में वापसी की। अंतिम ओवर में दिल्ली को छह गेंदों में सात रन की जरूरत थी। अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 4 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी। अक्षर ने 22 गेंदों में 19 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, ललित यादव चार रन बनाकर नाबाद रहे।
इस जीत के बाद दिल्ली ने 2 प्वॉइंट्स हासिल किए। हालांकि टीम की पोज़ीशन में कोई फर्क नहीं आया। पहले की तरह ही टीम प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी यानी 10वें स्थान पर मौजूद है। वहीं केकेआर की भी पोज़ीशन में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस मैच से पहले भी केकेआर आठवें स्थान पर मौजूद थी, तब टीम के पास 5 मैचों में 2 जीत और 0.320 का नेट रनरेट मौजूद था। लेकिन अब 6 में से 2 के बाद टीम का नेट रनरेट 0.199 का हो गया है। केकेआर के नेट रनरेट में गिरावट देखने को मिली है।