DC vs GT Today Match Captain And Vice Captain 2023 Hindi | Today Dream11 Team Captain And Vice Captain 2023 Hindi

DC vs GT Today Match Captain And Vice Captain 2023 Hindi | Today Dream11 Team Captain And Vice Captain 2023 Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का सातवां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दिल्ली और गुजरात के बीच यह मुकाबल अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

गुजरात टाइटंस की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में रहेगी, जबकि ऋषभ पंत के चोटिल होने के चलते दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी डेविड वॉर्नर करते हुए नजर आएंगे।

आप इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स के किसी भी नेटवर्क चैनल और जियो सिनीमा एप पर शाम को 7:30 बजे से देख सकते हैं।

DC vs GT Tata IPL 2022 Match 07 – देखते है क्या है इन दोनो टीम का हाल

DC vs GT Today Match Captain
And Vice Captain 2023 Hindi | Today Dream11 Team Captain
And Vice Captain 2023 Hindi

आईपीएल 2023 का सातवां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा।

गुजरात टाइटंस ने पिछले मुकाबले में चेन्नई को मात देकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत कर दी है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

दिल्ली की टीम गुजरात के खिलाफ जब अपने घरेलू मैदान पर उतरेगी तो उसे अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टूर्नामेंट के पहले मैच में डेविड वॉर्नर की सेना को लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 50 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी थी। बुरी तरह से फ्लॉप रहे ही थे, इसके साथ ही टीम के गेंदबाजों ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था।

दूसरी ओर, शुरुआती मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को मात देने के बाद गुजरात के हौसले बुलंद है। वहीं अपने घरेलू मैदान पर तीन साल बाद उतरने जा रही दिल्ली की टीम को सीजन की अपनी पहली जीत की तलाश होगी।
कितनी बार आमने सामने आए हैं

Delhi Capitals और Gujarat Titans हेड टू हेड

DC vs GT Today Match Captain
And Vice Captain 2023 Hindi | Today Dream11 Team Captain
And Vice Captain 2023 Hindi

आपको बता दें की इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में गुजरात टाइटंस ने डेब्यू दी थी। यह टीम पहले ही साल इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने में सफल रही। आईपीएल आंकड़ों को देखा जाए तो गुजरात के आगे दिल्ली का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है।

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस का अब तक महज एक बार आमना सामना हुआ है और यह मैच आईपीएल 2022 में खेला गया था। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपियल्स को 14 रन से हराया था।

DC vs GT Tata IPL 2023 Match 07 Weather Report | कैसा है मौसम लखनऊ में

इस मुकाबले से पहले दिल्ली के मौसम ने क्रिकेट फैंस की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल पिछले 15 दिनों से दिल्ली और एनसीआर में बारिश का मौसम बना हुआ है। लगभग हर दिन झमाझम बारिश देखने को मिल ही जाती है।

आज यहां बादल छाए रहने का अनुमान है। बारिश की कुछ आशंकाएं जरूर जताई गई हैं लेकिन शायद ये बारिश पूरे मैच पर पानी नहीं फेर सकेगी। तापमान 18 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी 4 अप्रैल को दिल्ली में मौसम का मिजाज बिगड़ने की आशंका जताई है। आईएमडी के मुताबिक पूरे दिल्ली और एनसीआर के आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश के साथ गरज के साथ बारिश हो सकती है।

यह मुकाबला शाम को खेला जाएगा और शाम को बारिश की संभावना 10 प्रतिशत तक पहुंच सकती है, लेकिन मौसम साफ रहेगा और 10-15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहेगी। शाम के वक़्त तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

DC vs GT Tata IPL 2023 Match 07 Pitch Report | कैसी होती है अरुण जेटली स्टेडियम की पिच

दिल्ली कैपियल्स और गुजरात टाइटंस के बीच यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की विकेट धीमी है। वहीं आउटफील्ड अक्सर तेज़ होती है और बाउंड्री भी ज़्यादा बड़ी नहीं है।

यहां शुरूआती ओवरों में काफी रन बनने वाले हैं ऐसा इस मैदान का इतिहास कहता है। वहीं गेंदबाजों को मध्य व अंत के ओवरों में फायदा मिलता देखा जा सकता है। लेकिन शुरुआत में गेंदबाजों के लिए इस ग्राउंड पर रन रोकना बेहद मुश्किल काम होता है।

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 13 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 4 मैचों में जीत पहले बैटिंग करने वाली टीम को मिली है, जबकि 9 मैचों में मैदान चेज करने वाली टीम ने मारा है।

क्या होता है पहली इनिंग्स का एवरेज स्कोर?

दिल्ली में श्री अरुण जेटली स्टेडियम में पहली इनिंग्स का स्कोर हमेशा एवरेज या उससे कम देखा गया है। इस मैदान पर हुए पिछले तीन आईपीएल मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 155 रन रहा है। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम पिछले तीन मुकाबलों में से एक मैच जीती

सेकेंड इनिंग का चेजिंग रिकॉर्ड?

इस मैदान पर दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम अक्सर परेशानी में नजर आती है। यहां दूसरी पारी का औसत स्कोर 155 से घटकर 140 रन हो जाता है।

Delhi Capitals और Gujarat Titans की संभावित प्लेइंग 11

DC vs GT Today Match Captain
And Vice Captain 2023 Hindi | Today Dream11 Team Captain
And Vice Captain 2023 Hindi

LSG: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, राशिद खान, डेविड मिलर, जेशुआ लिटिल, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ।

DC: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, मिचेल मार्श/राइली रुसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमन पावेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन साकरिया, खलील अहमद और एनरिक नॉर्त्या।

Best Captain for Todays Match 07 DC vs GT | बेस्ट कैप्टन आज के मैच के लिए:

DC vs GT Today  Match Captain
And Vice Captain 2023 Hindi | Today Dream11 Team Captain
And Vice Captain 2023 Hindi

इस मुकाबले में शुभमन गिल पर दांव खेला जा सकता है। बीते समय में शुभमन गिल ने रनों का अंबार लगाया है। आईपीएल के पहले मैच में भी गिल ने 36 गेंदों पर 63 रन जड़े थे। जिस फॉर्म में गिल हैं, वह आपको काफी पॉइंट्स जीता सकते हैं।

हार्दिक पंड्या ने भले ही पहले मैच में बल्ले या गेंद से टीम के लिए ज्यादा योगदान नहीं दिया, लेकिन हम सभी जानते हैं कि हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं। उन्होंने पिछले साल आईपीएल में 44 की औसत 487 रन बनाए थे। इसलिए आप उन्हें अपनी टीम का कप्तान चुन सकते हैं।

रिले रूसो ने आखिरी गेम में 30 रन बनाए और पाकिस्तान सुपर लीग से वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए आप इन्हे अपने ड्रीम टीम में कप्तान के तौर पर चुन सकते हैं।

कुलदीप यादव पिछले संस्करण में दिल्ली टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे इन्होंने अपनी टीम के लिए पिछले सीजन 21 विकेट लिए थे इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भी मदद प्राप्त होती है ऐसे में कप्तान के रूप में इनका आपके ड्रीम टीम में होना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है।

Best Vice Captain for Todays Match 07 DC vs GT | बेस्ट उपकप्तान आज के मैच के लिए:

DC vs GT Today Match Captain
And Vice Captain 2023 Hindi | Today Dream11 Team Captain
And Vice Captain 2023 Hindi

डेविड वार्नर आईपीएल के एक शानदार बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 162 आईपीएल मैचों में 5881 रन बनाए हैं। डेविड वार्नर पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक थे, जिन्होंने 48.00 की औसत से 432 रन बनाए और उन्हें अच्छी स्थिति में रखा। ऐसे में आप इन्हे अपने टीम का कप्तान चुन सकते हैं।

अक्षर पटेल पिछले कुछ समय से भारतीय टीम और दिल्ली कैपिटल्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालाँकि अक्षर पटेल ने पिछले सीज़न में केवल छह विकेट लिए थे, लेकिन उन्होंने निचले क्रम में 182 रनों की पारी भी खेली थी। इस दौरान उनका औसत 40 के ऊपर रहा था। ऐसे में यह उपकप्तान के तौर पर आपके ड्रीम टीम के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं।

पृथ्वी शॉ इस मेगा लीग के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने अब तक 63 आईपीएल मैचों में 1588 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका आईपीएल स्ट्राइक रेट 147.45 है, जो उनके प्रतिभा को दर्शाता है है। घरेलू क्रिकेट में शॉ के अच्छे फॉर्म में होने के कारण, यह आपकी ड्रीम 11 टीम के लिए उप-कप्तान के रूप में एक अच्छा विकल्प हैं।

Also Read: IPL के ओपनिंग सेरेमनी में अरिजित सिंह ने छुए एमएस धोनी के पैर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो।

DC vs GT Today Match Captain
And Vice Captain 2023 Hindi | Today Dream11 Team Captain
And Vice Captain 2023 Hindi | DC vs GT Prediction Team Today, Head To Head League | Fantasy Suggestion #1

  • Wicketkeeper: रिधिमान साहा
  • Batters: मिशेल मार्श, रिली रोसो, रोवमैन पॉवेल, शुबमन गिल
  • All-rounders: हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, विजय शंकर
  • Bowlers: राशिद खान, मोहम्मद शमी, चेतन सकरिया
  • Captain: शुभमन गिल।
  • Vice Captain: हार्दिक पांड्या।

DC vs GT Prediction Team Today, Head To Head League | Fantasy Suggestion #2

  • Wicket Keeper: सरफराज खान, रिद्धिमान साहा।
  • Batters: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, शुभमन गिल, मिचेल मार्श।
  • All-rounder: अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या।
  • Captain: हार्दिक पांड्या।
  • Vice Captain: डेविड वॉर्नर।

DC vs GT Prediction Team Today, Head To Head League | Fantasy Suggestion #3

  • Wicket Keeper: लोकेश राहुल।
  • Batters: पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, डेविड वॉर्नर (C), डेविड मिलर
  • All-rounder: हार्दिक पांड्या, रोवमैन पॉवेल।
  • Bowlers: राशिद खान, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
  • Captain: डेविड मिलर।
  • Vice Captain: कुलदीप यादव।

Leave a Comment