DC vs CSK Match Highlights: आईपीएल 2023 के 67वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सामने आज चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) की टीम थी। इस मैच में सीएसके की टीम ने 77 रन से जीत दर्ज की है। इस मैच में टॉस जीतकर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बोर्ड पर 223 रन लगाए थे। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 146 रन बना पाई।
कैसा रहा DC vs CSK का मैच
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सीएसके की टीम ने शानदार शुरुआत की। चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने अपनी तूफानी बैटिंग से दिल्ली कैपिटल्स को दहला दिया। कॉन्वे ने 52 गेंद में 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि वह शतक से जरूर चूक गए लेकिन अपनी इस पारी में उन्होंने 11 बेहतरीन चौके लगाए जबकि उनके बल्ले से तीन शानदार छक्के भी आए। कॉन्वे की इस दमदार पारी के बदौलत ही सीएसके की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
दिल्ली की टीम कोटला की एक धीमी पिच पर एक विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। यह लक्ष्य आसान नहीं रहने वाले थे बशर्ते अगर उन्हें अच्छा स्टार्ट नहीं मिलता। इस सीज़न अपनी ओपनिंग से परेशान दिल्ली को पहला झटका इम्पैक्ट प्लेयर पृथ्वी शॉ के रूप में लगा और इसके बाद भी दिल्ली ने गुच्छों में विकेट गंवाना शुरू कर दिया। पृथ्वी शॉ के बाद इन फॉर्म बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। स्कोरबोर्ड पर केवल 26 रन थे और दिल्ली के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे।
पिछले मैच के हीरो राइली रूसो बिना खाता खोले दीपक चहर का शिकार बने। इसके बाद डेविड वॉर्नर और यश धुल ने संभलकर बल्लेबाजी की। 11वें ओवर में यश ढुल (13) भी जडेजा का शिकार बन गए। अक्षर ने आठ गेंद में तेज 15 रन बनाए, लेकिन उन्हें चाहर ने आउट कर दिया। दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने 58 गेंदों पर 86 रनों की आतिशी पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। जबकि चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।