David Warner Fined: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बहुप्रतीक्षित जीत के बाद बेहद उत्साह में नजर आए थे। यह खुशी SRH को उसी के होम ग्राउंड पर हराने की थी, जो कि एक समय उनकी फ्रेंचाइजी हुआ करती थी। IPL 2021 के दौरान एसआरएच टॉप मैनजमेंट और वॉर्नर के बीच मनमुटाव के बाद उन्हें स्क्वाड से हटा दिया गया था। ऐसे में जब डेविड वॉर्नर (David Warner) को सोमवार रात SRH के खिलाफ जीत मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था।
David Warner पर लगा फाइन
दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को मात देकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स को भी हराया था। IPL 2023 में हैदराबाद के बाद मिली जीत से दिल्ली के सात मैचों में चार अंक हो गए हैं। वह सबसे नीचे 10वें स्थान पर काबिज है। हालांकि, सनराइजर्स पर मिली जीत के बाद दिल्ली के लिए एक बुरी खबर आई। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) पर धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल ने बयान में कहा, ‘स्लो ओवर रेट के लिए आईपीएल आचार संहिता के तहत यह टीम का वर्तमान सत्र में पहला अपराध है इसलिए कप्तान डेविड वॉर्नर पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।’ आपको बता दें की आईपीएल का उद्देश्य मैचों को तीन घंटे और 20 मिनट में समाप्त करना है, लेकिन स्लो ओवर रेट एक मुद्दा बनता जा रहा है जिस वजह से अधिकतर मैच चार घंटे से भी अधिक समय तक खिंच रहे हैं।
ICC के नियम के अनुसार 20 ओवर के मैच में 19 ओवर 85 मिनट के अंदर पूरा हो जाना चाहिए। अगर 85 मिनट के अंदर 20वां ओवर फील्डिंग टीम शुरू नहीं कर पाती है तो इसे स्लो ओवर रेट का दोषी माना जाएगा। वहीं आखिरी ओवर में पांच की जगह केवल चार फील्डर को ही 30 यार्ड के सर्कल के बाहर रखने की इजाजत है। स्लो रेट के दोषी पाए जाने पर मैच फीस की कटौती का प्रावधान है। वहीं दोबारा ऐसी गलती करने पर एक मैच का बैन भी किया जा सकता है।