फास्ट बॉलिंग के बेताज बादशाह डेल स्टेन गुरुवार को इंडिया में पधार चूके हैं पी पी उनका नया सफर शुरू करने के लिए बॉलिंग कोच के तौर पर
आईपीएल 2022 से 26 मार्च से शुरू होने वाला है उसके लिए डेल स्टेन को बॉलिंग कोच के तौर पर चुना गया है
38 वर्ष डेल स्टेन पिछले साल तक बॉलिंग डाल रहे थे लेकिन पिछले साल अगस्त में उन्होंने रिटायरमेंट ले ली वो इस साल सनराइजर्स हैदराबाद को फास्ट बॉलिंग कोच के तौर पर जॉइन करेंगे सनराइजर्स हैदराबाद की कोचिंग टीम में टॉम मूडी हेड कोच के तौर पर है बैटिंग कोच में ब्रायन लारा और स्पिन कोच मुथैया मुरलीधरन है
उन्होंने कहा है | Dale Steyn india Mein janiye kirdaar
वापस आकर मैं बहुत खुश हूँ मैं इंडिया में काफी समय बिता चुका हूँ और वापस आने के लिए बहुत ही उत्सुक और खुश हूँ मैं अभी एअरपोर्ट से ही वापस जा रहा हूँ बहुत सारी यादें है मेरी
डेस्टिनेशन 1000 से हैदराबाद के लिए 97 विकेट 95 मैचेस में लिए हैं
टेल सिंह ने कहा है कि मैं यहाँ पर पहले भी आ चुका हूँ कभी साउथ अफ्रीका की तरफ से तो कभी आईपीएल के लिए तो मैं बहुत खुश हूँ लेकिन इस बार में एक नए रोल में नजर आऊंगा एक कोचिंग के रोल में इसका मुझे सबसे ज्यादा आनंद है क्योंकि हर चीज़ में कुछ नया करना पड़ता है और एक नए रोल को निभाने के लिए आपको सब नहीं सिरे से शुरू करना पड़ता है और यही बहुत बेहतरीन चीज़ है
इसके लिए अब मैं जल्द से जल्द ग्राउंड पर होना चाहता हूँ और भागना शुरू करना चाहता हूँ
डेल स्टेन के बारे में
2019 में टेस्ट क्रिकेट से डेस्टिन रिटायर हो गए थे उन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप में कमेंट्री की थी जिसके बाद उन्होंने अपना इंटरनेशनल करियर से ही रिटायरमेंट ले ली
पी उन्होंने कहा है मैं थोड़ी बहुत कमेंट्री कर रहा था लेकिन ज्यादा पहले नहीं तुरंत ही मुझे लग गया की मुझे जैकेट और टाई में ज्यादा मज़ा नहीं आ रहा है मुझे ग्राउंड पर ही शॉर्ट्स में वापस जाना पड़ेगा और क्रिकेट के शूज़ में इसलिए मैंने ये नया रोल जो है वो एक्सेप्ट किया है और मैं जानता हूँ मुझे बहुत मज़ा आएगा ये रोल निभाने में
सनराइजर्स हैदराबाद न्यूज़ इन हिंदी
सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेवर बेलिस को निकाल दिया है जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल के बॉटम टेबल में खत्म हुई थी और पिछले साल सिर्फ उन्होंने तीन ही जीत दर्ज की थी
हैदराबाद की टीम ने ये तय किया था कि केन विलियम्सन और अब्दुल समाद और उमरान मलिक इन तीनों को ही रिटर्न करेंगे
हाँ संघर्ष हैदराबाद की आईपीएल 2022 की पहली जो मैच है वो राजस्थान रॉयल्स के साथ 29 मार्च महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम पुणे में है