CSK vs KKR Match Highlights: आईपीएल 2023 के 61वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में कोलकाता ने प्लेऑफ के लिए अपनी आखिरी उम्मीद को बरकरार रखा है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को अभी प्लेऑफ के टिकट के लिए इंतजार करना होगा। यहां सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। पहले खेलते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे। जवाब में केकेआर ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल करके 6 मैच से मुकाबला जीता।
कैसा CSK vs KKR का मैच
पहले बल्लेबाजी उतरी चेन्नई की सुपर किंग्स (CSK vs KKR) ओर से सबसे ज्यादा 48 रन शिवम दुबे ने बनाए। इतना ही नहीं बल्कि वह अंत तक नाबाद भी रहे थे। वहीं डिवोन कॉन्वे ने भी 30 रन की अच्छी पारी खेली थी। इसके अलावा बात करें केकेआर के गेंदबाजों की तो, कोलकाता की तरफ से सुनील नरेन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 15 रन देकर 2 विकेट झटके थे। वहीं वरुण चक्रवर्ती के हाथ भी दो सफलताएं लगी। वैभव अरोड़ा और शार्दुल ठाकुर को भी 1-1 विकेट मिला था।
145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की इस मुकाबले में शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं देखने को मिली। केकेआर को पारी के पहले ही ओवर में 4 के स्कोर पर रहमनुल्लाह गुरबाज के रूप में पहला झटका लगा जो सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 21 के स्कोर पर कोलकाता को दूसरा झटका वेंकटेश अय्यर के रूप में लगा जो 9 रन बनाकर आउट हुए। 33 के स्कोर पर कोलकाता को तीसरा झटका जेसन रॉय के रूप में लगा। केकेआर की टीम पहले 6 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 46 रन तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी।
इसके बाद नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने पारी संभाली। रिंकू सिंह और नीतीश राणा ने चौथे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की। चेपक के मैदान पर यह चेन्नई के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी है। रिंकू ने 43 गेंद में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। रिंकू ने नीतीश के साथ मिलकर कोलकाता का स्कोर 132 रन तक पहुंचा दिया था और उनकी टीम जीत की दहलीज पर खड़ी थी। अंत में नीतीश राणा ने आंद्रे रसेल के साथ मिलकर कोलकाता को जीत दिलाई। वह 44 गेंद पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे।