केकेआर के कोच ने श्रेयस अय्यर को लेकर दिया अहम बयान, बताया कब तक टीम के कप्तान करेंगे वापसी।

Chandrakant Pandit On Shreyas Iyer: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के शुरू होने से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम मुश्किल में है। दरअसल पीठ की चोट से जूझ रहे कोलकाता नाइट राइडर्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल के कई मुकाबलों से बाहर हो गए। उनकी जगह नितीश राणा को टीम की कप्तानी सौंपी गई है संभालेंगे। हालांकि श्रेयस अय्यर अभी तक पूरे आईपीएल से बाहर नहीं हुए हैं।

Chandrakant Pandit On Shreyas Iyer

आपको बता दें की श्रेयस अय्यर आईपीएल के दूसरे फेस में वापसी कर सकते हैं। हालांकि बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के हेड कोच चंद्रकांत पंडित (Chanadrakant Pandit) उनकी वापसी को लेकर सकारात्मक हैं। उनका मानना है कि श्रेयस की वापसी केकेआर की टीम पर बड़ा प्रभाव डाल सकती है। बता दें की श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान पीठ पर चोट लगी थी जिसके चलते वह आईपीएल से बाहर हुए हैं।

Also Read: चेन्नई सुपरकिंग्स को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते IPL 2023 में गेंदबाजी नही कर पाएंगे बेन स्टोक्स।

Chandrakant Pandit ने Shreyas Iyer को लेकर क्या कहा

Chandrakant Pandit On Shreyas Iyer

केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit On Shreyas Iyer) ने मंगलवार देर रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैंने जो भी थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है या कोचिंग दी है, मैं टीम में खिलाड़ी की अनुपलब्धता जैसी चीजों को ज्यादा ध्यान नहीं देता हूं। लेकिन श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति से टीम को फर्क पड़ेगा क्योंकि वह हमारे लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि श्रेयस बहुत जल्द ठिक होकर अपने टीम में वापसी करेंगे और इससे टीम पर काफी फर्क पड़ेगा।”

उन्होंने आगे नीतीश राणा को लेकर भी बयान दिया उन्होंने कहा कि, “जब हम खिलाड़ियों का चयन करते हैं और खिलाड़ियों को जिम्मेदारी देते हैं, तो हम देखते हैं कि कौन सक्षम है. नीतीश राणा लंबे वक्त से हमारे साथ जुड़े हुए हैं और उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है। मुझे पूरा भरोसा है की कि वह इस भूमिका को संभाल सकते है। हम यह नहीं देखते कि कोई योग्य है या नहीं। हर खिलाड़ी के पास अलग-अलग कौशल होते हैं। इन चीजों पर विचार करने के बाद हम अपने फैसले को लेकर आश्वस्त हैं।”

वहीं बात अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की करी जाए तब आपको बता दे की कोलकाता नाइट राइडर्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर इन दिनों घर पर हैं। वह अपनी पीठ की चोट का आयुर्वेदिक इलाज करा रहे हैं। डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। बीते दिनों उन्होंने बीसीसीआई और एनसीए की पीठ सर्जरी कराने की सलाह को दरकिनार कर दिया था। उनका मानना है कि अगर पीठ की सर्जरी होती है तो वह क्रिकेट से 5-6 महीने दूर हो जाएंगे।

Leave a Comment